मैं दिमाग़ से टेक्नोक्रेट हूँ और हृदय से मसिजीवी हूँ । भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से सेवानिवृत्त होकर सम्प्रति लखनऊ में निवास कर रहा हूं। मैं प्रतिलिपि पर लगभग जून 2021 से आया हूं। मैंने अनेकानेक विषयों पर कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं और जैसे-जैसे समय उपलब्ध होता है, लिखता रहता हूं। ऐसी टिप्पणी है कि मेरी लेखन शैली मुंशी प्रेमचंद जी की कथा शैली से प्रभावित प्रतीत होती है । जीवन के अनुभवों को साहित्य की विभिन्न विधाओं के माध्यम से कागद पर उकेरा करता हूं। कुछ कविताएं एवं कहानी संग्रह छपे भी हैं।
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या