लखनऊ में जन्मी व लखनऊ विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त डॉ निर्मला सिंह विज्ञानं से स्नातक स माजशास्त्र से परास्नातक ,बी.० एड ,डाक्टरेट की डिग्री प्राप्त विगत में प्राध्यापक के रूप में शिक्षण से जुडी रही हैं ....|
प्रख्यात अस्थि रोग विशेषग्य डा ओ . पी सिंह की पत्नी के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के साथ ही सामाजिक गति विधियों में भाग लेने के साथ ही लेखन में संलग्न रही हैं |
भा .ले .परिषद् , अभिव्यक्ति साहित्यिक संस्था , कादम्बिनी परिषद् , विद्द्योत्त्मा परिषद् में पदों पर , अमर साहित्यिक संस्थान व रेवांत पत्रिका की संरक्षिका हैं ...इन सभी में व विभिन्न पत्रिकाओं में इनकी कवितायेँ , कहानियां व् लेख छपते रहे हैं |दूरदर्शन व् आकाशवाणी से आपके कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता रहा है |कि .क.बोर्ड की लखनऊ जिले की अध्यक्षा के रूप में इनकी सर्वत्र प्रशंसा हुई |
सिद्धहस्थ लेखन के लिये मध्य .प्रदेश मुख्य मंत्री द्वारा २००७ , उ .प्र.भाषा संस्थान द्वारा २०१६ में व व थाईलैंड बेन्गकोक में परिकल्पना काव्य सम्मान , कथा सम्मान व् श्रीमती शारदा देवी स्मृति सम्मान से जनवरी २०१६ में विभूषित किया गया |
आपके ३ काव्य संकलन ,१ साझा काव्य , १ कथा संकलन ( दस्तक हमारी ) व १ यात्रा वृतांत (देश देशांतर स्मृतियाँ ) प्रकाशी हो चुके हैं | एक व्यंग्य कहानियाँ व् एक काव्य संकलन शीघ्र प्रकाशन हेतु जा चुकी हैं |
विषय चाहे जैसा भी हो दिल को छू लेने वाली कवितायेँ तुरंत तैयार कर आशु कवि के रूप में विभिन्न मंचों से प्रशंसा पा चुकी हैं | अनुभव का जो विषय है उसे उप्युक्त्तम भाषा में डालने व् मनः स्थिति जिन अनुभूतियों का संकेत कर रही है ,उन्हें यथावत शब्द रूपों में व्यक्त करने की शक्ति -सामर्थ्य डॉ .निर्मला सिंह कि विशिष्टता है |
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या