<p>राजस्थानी और हिंदी की कवयित्री, अनुवादिका और वरिष्ठ शिक्षाविद्</p>
<p>प्रमुख प्रकाशित कृतियाँ – 1) बोनसाई संवेदनाओं के सूरजमुखी, 2) शब्दों के देवदार, 3) हथेलियों में सूरज, 4) संतकवि आनंदधन एवं उनकी पदावली (शोध-ग्रंथ) ।</p>
<p>* हिंदी साहित्य अकादमी गुजरात द्वारा श्रेष्ठ शोध-प्रबंध पुरस्कार, हिंदी साहित्य परिषद, अहमदाबाद द्वारा रजत पदक, डॉ. आर.सी.वर्मा गौरव पुरस्कार, कमल-पत्र पुरस्कार, अंतर्जाल पत्रिकाओं द्वारा भी कई पुरस्कार और सम्मान प्राप्त हो चुके हैं ।</p>
<p>*’सन डे इंडिया’ द्वारा प्रकाशित भारत की मुख्य १११ लेखिकाओं की सूची में नाम सम्मिलित (४ सित. २०११-सम्पादक अरिंदम चौधरी)</p>
<p>* राजस्थानी कविता का प्रकाशन ‘जागती जोत’ राजस्थानी साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित पत्रिका में होता रहता है. हिन्दी कवितायेँ सभी स्तरीय पत्रिकाओं में स्थान प्राप्त कर चुकी हैं. अंतरजाल पत्रिकाओं में भी प्रकाशन जारी है.</p>
<p>* कुछ कविताओं का राजस्थानी, सिंधी और गुजराती भाषा में अनुवाद हो चुका है ।</p>
<p>* ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित गुजराज के सुविख्यात कवि राजेन्द्र शाह की गुजराती कविताओं का हिंदी अनुवाद किया है।</p>
<p>* पद्मश्री हक्कू भाई शाह के बाल साहित्य का गुजराती से हिन्दी में अनुवाद किया जो इंदिरा गांधी बुक ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित हुआ है.</p>
<p>* एजुकेशनल इनीशिएटिव, अहमदाबाद के सौजन्य से पिछले 12 वर्षों से हिंदी शिक्षा में गुणवत्ता हेतु सक्रिय तथा भाषा-शिक्षण सलाहकार के रूप में कार्यरत ।</p>
<p>* वर्तमान में बाल-साहित्य की रचना में सक्रिय.</p>
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या