नाम- आकांक्षा राजीव मिश्रा
जन्म- 21 दिसम्बर 1991
जन्मस्थान- आज़ाद नगर हरदोई(उत्तर प्रदेश)
शिक्षा-स्नातक (बी.एस. सी). लाल बहादुर शास्त्री परास्नातक कॉलेज गोंडा.
लेखन- दैनिक और साप्ताहिक अखबारों में कविताये.लघुकथाएं, शायरी,सामाजिक लेख,
रुचि- कविताये लिखना पसन्द है ,समाजसेविका बनकर लोगो की सेवा करना चाहती हूं। और जिंदगी का यही उद्देश्य है। संगीत सुनना,और कुकिंग करना भी पसन्द है।
लेखन की शुरुआत- मैंने कविताये तो 2016 में लिखी थी।मगर कभी सोचा ही नही की इनको लोगो तक पहुँच सके। हिन्दी साहित्य में आने में आने की वजह यही है कि मैं हिन्दी को समझूँ और लोगो तक अपने विचारों को व्यक्त करूँ। और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरी कविताओं को मुकाम तक पहुँचाया ।मैं बहुत आभारी हूँ कि मेरी रचनाओं लोगो को पसन्द आ रही है। मुझे अतिप्रसन्नता है कि मेरी रचनाये लोगो ने पसन्द की।बस यही एकमात्र उद्देश्य है कि हिन्दी साहित्य जगत में लोगो तक मेरी रचनाये पढ़ी जाएं। कहानियां लिखना भी पसन्द है।और अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है ।जज्बातो से लिखी मेरी ये सभी रचनाये है।
ट्विटर एकाउंट -UpasnaPandey4.
ब्लॉग-Upasnamerasafr.blogspot.in
ई- मेल- akankshaPandey@ gmail.com
फेसबुक-Upasna Pandey(आकांक्षा)
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या