मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से हूँ और क्या लिखूं पढ़ाई तो अच्छी खासी की पर जौब नहीं कर पायी, मेरे पति और मेरे दो बेटे हैं एक प्यारी सी बहु भी है ।बस अभी तक इतना ही कमा पायी, मेरे दोनों तरफ के परिवार बहुत ही अच्छे हैं ।
एक जिम्मेदारी बाकी है छोटे बेटे की वो अगर भगवान् ने चाहा तो शायद पूरी कर लुंगी ।पति को बच्चे संभाल लेंगे इतना विश्वास है मुझे ।मैं अभी दुसरी बार करोना की जंग लड़ रही हूँ ।बस थोड़ा लिखने पढ़ने का शौक है तो कभी-कभी वो भी पुरा करने की कोशिश करती हूँ ।वैसे और क्या कहूँ मैं, कैंसर की पेसेन्ट भी हूँ ।
भगवान् ने मुझे सब कुछ खुले हाथों से दिया है पर मैं खुश हूँ 🙏🏻
रिपोर्ट की समस्या