pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

बंद का अर्थशास्त्र और आम आदमी

413
3.7

राम खिलावन हड़बड़ाहट में तेजी से भागे जा रहे थे। उनकी तेजी और हड़बड़ाहट देखकर मैंने उन्हें रोककर पूछा ‘‘अरे भइया राम खिलावन, सरपट-सरपट कहाँ भागे जा रहे हैं? क्या कोई दुर्घटना हो गई है।’’ ‘‘अरे नाहीं, ...