मैं लेखिका, कलम की धार से करूं मैं प्रहार!
नमस्कार दोस्तों!
मैंने मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन (MCA) की उपाधि प्राप्त की है।गणित के नम्बरों से खेलते हुए विज्ञान की अथाह गहराइयों में गोते लगाते हुए जो मन में भाव उमड़ आते उन्हें बचपन से ही अपनी डायरी में सहेज लिया करती थी।धीरे-धीरे साहित्यिक अभिरुचि विकसित होने लगी।कविता में नारी की प्रगतिवादी सोच को दर्शाती, कभी हल्के-फुल्के पलों को बताती समाज की कुरीतियों के विरुद्ध आवाज़ उठाने की कोशिश करती हूॅ॑।कहानी लेखन के जरिए समाज को सीख देने का प्रयास करती हूॅ॑।कुकिंग का शौक है,फूड ब्लाॅगिंग हिंदी व अंग्रेजी में करती हूॅ॑।
मेरी सभी रचनाएं, कहानियां, कविताएं, सीरीज़, धारावाहिक रचनाएं, उपन्यास मेरे द्वारा लिखी स्वरचित और मौलिक हैं। इनकी नकल करना या इन्हें किसी भी रूप में पुनः प्रस्तुत करना कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 13 के तहत दंडनीय है।इनका कोई भी हिस्सा बिना अनुमति के नकल करना, पुनः प्रस्तुत करना या उपयोग करना कॉपीराइट अधिनियम, 1957 के तहत सख्त वर्जित है। साहित्यिक चोरी से बचें और रचनात्मकता का सम्मान करें।
-प्रियंका सक्सेना 'जयपुरी
a freelance software professional; love to write in Hindi and English languages...
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या