लेखिका परिचय
रचना भोला ‘यामिनी’ पिछले दो दशकों से भी अधिक समय से मौलिक लेखन व अनुवाद के क्षेत्र में कार्यरत हैं। मौलिक लेखन में विविध विषयों पर अनेक पुस्तकों का लेखन, जिनमें ‘याज्ञसेनी’ उपन्यास तथा लघुकथा संग्रह ‘प्रयास’ उल्लेखनीय हैं। वे अनुवाद के क्षेत्र में सैंकड़ांे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय बेस्टसेलर पुस्तकांे का अंग्रेज़ी से हिंदी में अनुवाद कर चुकी हैं। उनका मानना है कि प्रत्येक शीर्षक ने अनंत संभावनाओं के साथ उपस्थित होते हुए उनके जीवन में आध्यात्मिक विकास के अभूतपूर्व अवसर पैदा किए और उनके जीवन को पूरी खिलावट के साथ सामने लाने में सहायक रहे।
रिपोर्ट की समस्या