नमस्कार मेरा नाम सिद्धान्त थापन है,मैं पेशे से एक चित्रकार हूं किंतु हिंदी साहित्य से मुझे सदा से ही प्रेम रहा है एवं हाल ही के कुछ वर्षों में मैने बांग्ला भाषा सीखी और फिर बांग्ला साहित्य भी पढ़ना शुरू किया। बांग्ला साहित्य को पढ़कर मुझे जो आनंद आता है वही आनंद मैं आप सभी हिंदीभाषी लोगो के साथ साझा करना चाहता हूं। इसलिए मैं अपने स्तर पर बहुत सी श्रेष्ठ बांग्ला कथाओं और उपन्यासों का हिंदी अनुवाद करके बांग्ला साहित्य से कुछ रत्न आपके समक्ष प्रस्तुत करने की क्षुद्र सी चेष्टा कर रहा हूं। यदि आपको क्लासिकल साहित्य पढ़ना पसंद हो तो मेरे प्रोफ़ाइल को फॉलो अवश्य करें।