मैं अशोक बरोनिया भारतीय वन सेवा (आईएफएस) का सेवानिवृत्त अधिकारी हूँ। कैलाश मानसरोवर की दो बार यात्रा कर चुका हूँ। पहली बार 1998 के पांचवें बैच में। तब मैं कुल 376 किलोमीटर पैदल चला। अधिकतम एक दिन में 45 किलोमीटर। दूसरी बार यात्रा 2011 में तीसरे बैच में की। इसमें अधिकतम एक दिन में 32 किलोमीटर चला। कुल करीब 250 किलोमीटर पैदल यात्रा की। आत्म मंथन के तहत अपने शासकीय सेवाकाल के संस्मरण लिखता हूँ। साथ ही सामयिक विषयों पर व्यंग्य तथा अन्य अनेक विभिन्न विषयों पर लिखता रहता हूँ। छात्र जीवन में कविताएँ भी लिखा करता था, इस विधा को भी अपने में पुनः जागृत करने का प्रयास करता रहता हूँ।
एक प्रमुख शौक दुनिया भर की सैर करना और वहां के रीतिरिवाज और कल्चर को जानना है। अभी तक अनेक एशियाई और योरपीय देशों की यात्रा कर चुका हूँ। अमेरिका भी दो बार घूम चुका हूँ। आगे भी लगातार नए देशों की यात्रा कर उनके कल्चर को जानने को इच्छुक बना रहता हूँ। कोई भी यात्रा मुझे ऊर्जा प्रदान करती है।
मेरे संपर्क - 9425119940 / 9407319940
Email - [email protected]
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या