गीता रस्तोगी 'गीतांजलि’ की मुख्य प्रकाशित रचनाएं हैं : 'कनक कनक ते सौ गुनी' (उपन्यास), 'वामाक्षी की अनुस्मृतियां( उपन्यास) 'व 'भोलू का सतरंगी इंद्रधनुष' ( बाल कथा संग्रह) । मां शारदे की कृपा से बाल कथा संग्रह 'भोलू का सतरंगी इंद्रधनुष'अंग्रेजी,इटालियन, फ्रेंच, जर्मनी भाषा सहित तेरह भाषाओं में अनूदित है और हिंदी सहित कुल चौदह भाषाओं में उपलब्ध है । इस पुस्तक के अंग्रेजी व इटालियन संस्करण को अप्रैल 2024 में इटली के बोलोग्ना चिल्ड्रेन इंटरनेशनल बुक फेयर में भागीदारी का सम्मान भी प्राप्त हुआ । आपने एक साझा कहानी संग्रह बिखरे मोती का सम्पादन भी किया है।
लेखिका को नव उदय साहित्यकार सम्मान, भारतेंदु हरिश्चंद्र सम्मान, महाकवि सूरदास सम्मान भी प्राप्त हुआ । इनकी कविताएँ, गीत, लेख आदि समय-समय पर विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं ।
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या