writer, traveller, working in Central Government of India as a officer, recently cleared UPSC CSE 2017 EXAM,
संक्षिप्त परिचय :
गणित विषय के साथ स्नातक, इतिहास विषय के साथ परास्नातक, बी.एड. की भी उपाधि, एन.एन.सी. का 'B' CERTIFICATE प्रथम नौकरी कस्तूरबा गाॅधी आवासीय विद्यालय में कम्प्यूटर शिक्षक इसके तहत कुछ दिनों जिला बेसिक शिक्षाअधिकारी कार्यालय,राज्य सरकार (STATE GOVERNMENT) में , इसके बाद प्रधान रक्षा लेखा कार्यालय में आॅडीटर (AUDITOR) के पद पर कार्य, वर्तमान में केन्द्रीय सरकार के अधीन एक महत्वपूर्ण विभाग में ग्रुप बी अधिकारी। अन्य कई महत्वपूर्ण परीक्षायें उत्तीर्ण, सिविल सेवा की 6 मुख्य परीक्षा तथा 3 साक्षात्कार का अनुभव। सिविल सेवा 2017 में चयनित, हिन्दी का बहुत गहरा प्रेम, हिन्दी साहित्य का, विशेषकर उपन्यासों के अध्ययन की विशेष अभिरूचि, कई रचनायें नामचीन पत्र पत्रिकाओं जैसे कुरुक्षेत्र, बाल भारती, दैनिक जागरण , जनसत्ता , बिजनेस स्टैंडर्ड, आउटलुक आदि में प्रकाशित, IAS KI PREPARATION HINDI ME नामक ब्लॉग व फेसबुक पेज का संचालन,
रिपोर्ट की समस्या