मेरा नाम हितेश जोशी है। मैं एक साधारण व्यक्ति हूँ, लेकिन मेरे भीतर कहानियों का एक अद्भुत संसार बसता है। मुझे एडवेंचर, हॉरर, थ्रिलर और साइंस फिक्शन जैसी कहानियाँ लिखना बेहद पसंद है। इन विधाओं में हर कहानी मेरे लिए एक नया रोमांच लेकर आती है, जैसे मैं खुद उन घटनाओं का हिस्सा बन जाता हूँ।
मेरी लेखनी में वो धड़कन है, जो पाठक को अपनी कुर्सी से बांधे रखती है। वो डर है, जो अंधेरे में झांकने पर मजबूर कर दे। वो रोमांच है, जो दिल को तेज़ी से धड़काए। और वो कल्पनाशक्ति है, जो आपको ऐसे संसारों में ले जाए, जिनकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।
मैं साधारण हूँ, पर मेरी कहानियाँ असाधारण हैं। जब मैं लिखता हूँ, तो हर शब्द में मैं जीता हूँ, हर वाक्य में साँस लेता हूँ। मेरी कहानियाँ मेरे भीतर की आवाज़ हैं, जो इस दुनिया को बताना चाहती हैं कि कल्पनाओं की कोई सीमा नहीं होती।
मैं हितेश जोशी हूँ। एक लेखक। एक सपनों का निर्माता। और एक अनजाने रोमांच का यात्री।
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या