मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हूं। मुझे कहानियां कविताएं लिखना और पढ़ना बहुत अच्छा लगता है।
पसंदीदा विषय : प्रेम और हास्य व्यंग्य
हॉरर विषय में भी मेरी रुचि है परन्तु मैंने अभी तक कोई बड़ा लेख नहीं लिखा है।
मैंने स्कूल के दिनों से ही कविता और कहानियां लिखना शुरू कर दिया था। मैंने स्कूल में बारहवीं कक्षा में अपनी कक्षा के सभी छात्र छात्राओं के ऊपर कविता लिखी थी जो कि स्कूल की पत्रिका में प्रकाशित भी हुई थी। यह मेरी पहली रचना थी जो किसी पत्रिका में प्रकाशित हुई थी।
अब अपना लिखने का शौक मैं प्रतिलिपि पर पूरा कर रहा हूँ। मेरा सपना है कि मेरी कहानियों की भी बुक प्रकाशित हो और मुझे किसी फिल्म के लिए कहानी लिखने का अवसर मिले या फिर मेरी लिखी कहानी पर कोई फिल्म बने।
यहाँ प्रतिलिपि पर प्रकाशित मेरी लिखी हुई सभी कहानियां और कविताएं मेरी स्वरचित है। इनका उपयोग करने से पूर्व मेरी लिखित अनुमति लेना अनिवार्य है। सर्वाधिकार सुरक्षित। © योगेश कुमार बोवरिया
रिपोर्ट की समस्या