1. सभी कहानियों में से सभी नियम फॉलो करने वाली कहानियों की शॉर्टलिस्टिंग
→ पब्लिशिंग डेट – सीरीज़ को ऑफ़िशियल इवेंट टाइमलाइन के भीतर पब्लिश किया जाना चाहिए।
→ न्यूनतम पार्ट्स की संख्या – कहानी में उतने न्यूनतम पार्ट्स/चैप्टर्स होने चाहिए जितना इवेंट गाइडलाइन्स में बताया गया है।
→ वर्ड काउंट प्रति चैप्टर – हर चैप्टर में उतने न्यूनतम शब्द होने चाहिए जितना इवेंट के लिए तय किया गया है।
→ एक्सप्लिसिट कंटेंट पॉलिसी – कहानी प्रतिलिपि की एक्सप्लिसिट कंटेंट गाइडलाइन्स के अनुसार होनी चाहिए। प्रतिबंधित कंटेंट वाली सीरीज़ डिसक्वालिफाई कर दी जाएगी।
डिटेल्ड पॉलिसी के लिए यहाँ क्लिक करें।
→ डुप्लिकेट या प्लैगियराइज़्ड/कॉपी किया हुआ कंटेंट डिसक्वालिफाई कर दिया जाएगा।
2. जजिंग प्रोसेस
शॉर्टलिस्ट हुई सीरीज़ को फिर उस भाषा के एक्सपर्ट जज पैनल द्वारा जज किया जाता है। कहानी को मार्क करते समय ये पॉइंट्स ध्यान में रखे जाते हैं:
स्टोरीटेलिंग क्वालिटी – लेखक कितनी अच्छी तरह कहानी सुनाता है और पाठकों को शुरू से अंत तक जोड़े रखता है।
ओरिजिनैलिटी – नई और यूनिक आइडियाज़ जो प्रतिलिपि पर आम या रिपिटिटिव प्लॉट्स से अलग हों।
रीडर इम्पैक्ट – कहानी पाठकों से कितना भावनात्मक जुड़ाव बनाती है, जिससे वे पढ़ने के बाद भी कहानी को याद रखें। यह आपकी सीरीज़ पर आए कमेंट्स से भी झलकता है।
प्लॉट ट्विस्ट्स – कहानी में ऐसे सरप्राइज़िंग मोड़ जो पाठकों को अगले पार्ट का इंतज़ार करने पर मजबूर करें।
स्टोरी की पेस – घटनाओं का स्मूथ फ्लो, न ज़्यादा खींचा हुआ, न बहुत तेज़, ताकि रीडर की इंटरेस्ट बना रहे।
ट्विस्ट्स एंड टर्न्स – ऐसे अनएक्सपेक्टेड डेवलपमेंट्स जो कहानी में एक्साइटमेंट और सस्पेंस बनाए रखें।
कैरेक्टर डेवलपमेंट – किरदार कितनी अच्छी तरह से विकसित होते हैं और कितने असली लगते हैं, ताकि पाठक उनसे जुड़ाव महसूस करें।
नोट: जज पैनल का हर सदस्य कहानियों को अलग-अलग स्कोर करता है और फिर उनका एवरेज निकालकर सीरीज़ को रैंक दिया जाता है।
3. डबल-चेक प्रोसेस
मार्क की गई सीरीज़ को इंटरनल लैंग्वेज टीम के दो सदस्य दोबारा चेक करते हैं, ताकि ये पक्का हो सके कि सभी रूल्स फॉलो हुए हैं और जजिंग पूरी तरह फ़ेयर है। इसके बाद फाइनल विनर्स लिस्ट तैयार होती है और एक बार फिर डबल-चेक की जाती है।
4. रिज़ल्ट की घोषणा
रिज़ल्ट प्रतिलिपि के ऑफ़िशियल ब्लॉग सेक्शन में पोस्ट किए जाते हैं और विनर्स को इन-ऐप नोटिफिकेशन या ईमेल के ज़रिए बताया जाता है।
हम समझते हैं कि लिखना और कहानियों को जज करना काफ़ी सब्जेक्टिव होता है—जो एक को पसंद आए, ज़रूरी नहीं कि दूसरे को भी अच्छा लगे। लेकिन हमारा परिणाम बनाने का प्रोसेस ऐसे डिज़ाइन किया गया है कि यह सभी प्रतिभागियों के लिए फ़ेयर, और ऑब्जेक्टिव बना रहे।
शुभकामनाएँ
टीम प्रतिलिपि