pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

"मैं तुमसे मोहब्बत करती हूँ"

0

- "मैं तुमसे मोहब्बत करती हूँ" (एक लड़की की रूह से निकली कविता) मैं तुमसे मोहब्बत करती हूँ, जैसे चाँद करता है रात से वादा, हर अंधेरे में भी रोशन रहूँगी, बस तुम्हारे लिए, सादा। तुम्हारा नाम जब साँसों ...

अभी पढ़ें
लेखक के बारे में
author
Varsha Nimbole

नमस्ते! मैं Varsha, एक जज़्बाती कहानियों की लेखिका। कहानियाँ मेरे लिए शब्दों से सजी वो दुनिया हैं, जहाँ हर एहसास को जिया जा सकता है — कभी मोहब्बत की मासूमियत, तो कभी रिश्तों की उलझनें। मैं दिल से लिखती हूँ, ताकि आप दिल से पढ़ें। प्रेम, संघर्ष, परिवार और आत्म-साक्षात्कार — मेरी कहानियों में ये सब कुछ मिलेगा। अगर आपने कभी किसी किरदार को पढ़ते-पढ़ते खुद को उसमें पाया है — तो समझिए, मेरी कलम ने अपना काम कर दिया। आपका साथ ही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है। पढ़ते रहिए, जुड़ते रहिए — और अगर कोई कहानी आपके दिल को छू जाए, तो ज़रूर बताइएगा। 🌸

समीक्षा
  • author
    आपकी रेटिंग

  • रचना पर कोई टिप्पणी नहीं है
  • author
    आपकी रेटिंग

  • रचना पर कोई टिप्पणी नहीं है