pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

वार्षिक साहित्यिक सम्मानों के लिए प्रविष्टियाँ आमंत्रित

4
14

रायपुर । अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और हिंदी-संस्कृति को प्रतिष्ठित करने के लिए साहित्यिक वेब पत्रिका ‘सृजनगाथा डॉट कॉम’ द्वारा पिछले 12 वर्षों से प्रतिवर्ष दिए जाने वाले सम्मानों व पुरस्कारों के ...

अभी पढ़ें

Hurray!
Pratilipi has launched iOS App

Become the first few to get the App.

Download App
ios
लेखक के बारे में

जयप्रकाशमानस जन्म- 2 अक्टूबर, 1065, रायगढ़, छत्तीसगढ़ मातृभाषा – ओडिया शिक्षा- एम.ए (भाषा विज्ञान) एमएससी (आईटी), विद्यावाचस्पति (मानद) प्रकाशित कृतियाँ- * कविता संग्रहः तभी होती है सुबह, होना ही चाहिए आँगन तथा अबोले के विरूद्ध * ललित निबंधः दोपहर में गाँव (पुरस्कृत) * आलोचना : साहित्य की सदाशयता * बाल साहित्यः बाल-गीत-चलो चलें अब झील पर, सब बोले दिन निकला, एक बनेगें नेक बनेंगे मिलकर दीप जलायें * नवसाक्षरोपयोगीः यह बहुत पुरानी बात है, छत्तीसगढ के सखा * लोक साहित्यः लोक-वीथी, छत्तीसगढ़ की लोक कथायें (10 भाग), हमारे लोकगीत * संपादन: हिंदी का सामर्थ्य,छत्तीसगढीः दो करोड़ लोगों की भाषा, बगर गया वसंत (बाल कवि श्री वसंत पर एकाग्र), एक नई पूरी सुबह कवि विश्वरंजन पर एकाग्र), विंहग 20 वीं सदी की हिंदी कविता में पक्षी), महत्वः डॉ.बल्देव, महत्वः स्वराज प्रसाद त्रिवेदी * छत्तीसगढ़ीः कलादास के कलाकारी (छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रथम व्यंग्य संग्रह) पत्रिका संपादन एवं सहयोग- बाल पत्रिका ‘बालबोध’ (मासिक)के 13 अकों का संपादक लघुपत्रिका ‘प्रथम पंक्ति’ (मासिक) के 2 अंको का संपादक लघुपत्रिका ‘पहचान-यात्रा’ (त्रैमासिक) में संपादन सहयोग लघु पत्रिका ‘छत्तीसगढ़-परिक्रमा’(त्रैमासिक) में संपादन सहयोग अनुवाद पत्रिका ‘सद्-भावना दर्पण’ (त्रैमासिक) में संपादन सहयोग साहित्य की त्रैमासिक पत्रिका पांडुलिपि का संपादन एलबम- आडियो एलबम ‘तोला बंदौं’ (छत्तीसगढी) आडियो एलबम ‘जय मां चन्द्रसैनी’ (उड़िया) वीडियो एलबम ‘घर-घर मां हावय दुर्गा’(छत्तीसगढ़ी) चयन मंडल में संयोजनः 1. सृजन-सम्मान,छत्तीसगढ़ के 1 लाख से अधिक राशि वाले 30 प्रतिष्ठित एवं अखिल भारतीय साहित्यिक पुरस्कारों के चयन मंडल का संयोजक 2. प्रमोद वर्मा आलोचना सम्मान हेतु चयन मंडल का संयोजक पुरस्कार एवं सम्मान- कादम्बिनी पुरस्कार (टाईम्स आफ इंडिया) बिसाहू दास मंहत पुरस्कार अस्मिता पुरस्कार अंबेडेकर फैलोशिप, दिल्ली अंबिका प्रसाद दिव्य रजत अंलकरण एवं अन्य 3 सम्मान विशेष- ललित निबंध संग्रह ‘दोपहर में गाँव’पर रविशंकर वि.वि.रायपुर से लघु शोध देश में ललित निबंध पर केन्द्रित प्रथम अ.भा. संगोष्ठी का आयोजन आकाशवाणी रायपुर से शैक्षिक कार्यक्रम का 2 वर्ष तक साप्ताहिक प्रसारण राष्ट्रीय साक्षरता मिशन, नई दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय लेखन कार्यशाला में प्रतिभागी राजीव गाँधी शिक्षा मिशन, मध्यप्रदेश में 2 वर्ष तक राज्य स्त्रोत पर्सन का कार्य देश के प्रमुख सांस्कृतिक संगठन ‘सृजन-सम्मान’ का संस्थापक महासचिव- 1995 से प्रमोद वर्मा स्मृति संस्थान, रायपुर, छ.ग. का कार्यकारी निदेशक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी के विकास हेतु (सृजन-सम्मान,संस्था द्वारा) हिंदी लघुकथाओं पर प्रथम अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन/संयोजन – रायपुर द्वितीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन/संयोजन – बैंकाक तृतीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन/संयोजन – पटाया चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन/संयोजन – मारीशस पंचम अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन/संयोजन – ताशकंद छठवें अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन/संयोजन – यूएई सप्तम अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन/संयोजन- कंबोडिया-वियतनाम आठवाँ अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन/संयोजन – श्रीलंका नौवां अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन/संयोजन – चीन इन आयोजनों द्वारा प्रवासी देशों के साहित्यकारों का मूल्याँकन एवं सम्मान अंतरजाल पर – साहित्यिक वेब पत्रिका ‘सृजनगाथा डॉट कॉम’ का पिछले 7 वर्षों से संपादन संपर्क- जयप्रकाश मानस, एफ-3, छग माध्यमिक शिक्षा मंडल आवासीय परिसर, पेंशनवाड़ा, रायपुर, छत्तीसगढ़, 492001 मो.- 9424182664 ईमेल- [email protected] वेबसाईट – www.srijangatha.com

समीक्षा
  • author
    आपकी रेटिंग

  • रचना पर कोई टिप्पणी नहीं है
  • author
    आपकी रेटिंग

  • रचना पर कोई टिप्पणी नहीं है