समीर रंजन ने लगभग 10 वर्षों तक पत्रकारिता की है. इस दौरान उन्होंने कई लोकल, रिजनल और नेशनल न्यूज़ चैनलों में कार्य किया है. न्यूज़ रिपोर्टिंग और एंकरिंग के अलावा दो न्यूज़ चैनलों- 'समाचार प्लस' और 'इंडिया न्यूज़' में उन्होंने बतौर प्रोमो राइटर भी कार्य किया है. पत्रकारिता के अलावा समीर 'जेपी हेल्थकेयर लिमिटेड' में जनसंपर्क अधिकारी के तौर पर कार्य कर चुके हैं। फ़िलहाल समीर अनुवाद और स्वतंत्र लेखन का काम करते हैं.
प्रकाशित उपन्यास- द सोशल एनिमल.co.in
उपन्यास पाने का लिंक- https://store.self-publish.in/products/the-social-animal
ब्लॉग का नाम- आज की बकवास https://aajkibakwas.com