शालिनी को कुछ समझ नहीं आ रहा था की सिम्मी को हुआ क्या है। उसने सिम्मी को अपने सीने से लगा लिया और घबराते हुए बोली "बेटा तुम रो क्यों रही हो? क्या हुआ है मुझे बताओ?" तभी अमन वहा आ गया। उसका फ़ोन टेबल पर ही छूट गया था। उसने अपना मोबाइल लिया और अपनी माँ से बोला "कुछ नहीं हुआ है माँ, मेरी मिमी को अपने घरवालों की याद आ रही है। है ना मिमी?" बोलते हुए उसने सिम्मी का हाथ पकड़ कर उसे अपनी बाहो में खींच लिया। सिम्मी डरते हुए उसे देख रही थी। शालिनी अपनी जगह से खड़ी हो गयी और बोली "मुझे ऐसा क्यों लग रहा है, ...