पूजा श्रीवास्तव
(मूल नाम: पूजा रजक)
मैं मध्य प्रदेश की रहने वाली हूँ और वर्तमान में दिल्ली में अपने परिवार के साथ निवास कर रही हूँ। मेरी पूरी शिक्षा दिल्ली में ही हुई है। इस समय मैं डॉ. बी. आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली से बी.ए. (ऑनर्स) हिंदी के चौथे वर्ष की छात्रा हूँ।
लेखन मेरा प्रिय कार्य है—विशेष रूप से कहानियाँ और यात्रावृत्तांत लिखना मुझे बहुत पसंद है। मुझे प्रकृति से विशेष लगाव है; पेड़-पौधे लगाना, उन्हें सींचना और प्रकृति के समीप रहना मेरी दिनचर्या का हिस्सा है।
घूमना और नए स्थानों का इतिहास जानना मेरी रुचियों में शामिल है। विशेष रूप से मुझे ऐतिहासिक स्थल अत्यंत आकर्षित करते हैं।
इसके अतिरिक्त, चित्रकला और सिलाई मेरी विशेषताएँ हैं, जिन्हें मैं पढ़ाई के साथ-साथ समय निकालकर करती हूँ।
यदि मेरी कहानियाँ और लेखन आपको पसंद आएं, तो कृपया मुझे प्रोत्साहन अवश्य दें।
!धन्यवाद🙏!