"पार्च्ड" का मतलब बंजर, शुष्क, जला हुआ, भुना हुआ, सूखा आदि है। लेकिन लीना यादव द्वारा लिखित-निर्देशित यह फ़िल्म इतनी हरी-भरी और ख़ूूबसूरत है कि अंत तक आते-आते सबकी बांछे खिल उठेंगी, हर तरफ़ हरियाली ...
जयपुर से मैनेजमेंट में स्नातक पूर्ण कर मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर करने को दिल्ली आया, फाइनेंस और मार्केटिंग में एम. बी. ए. करने के पश्चात् मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने लगा, लेकिन रंगमंच और साहित्य के प्रति अपनी रूचि को ज़्यादा समय तक छिपाकर नहीं रख सका । रंगकर्म शुरू कर दिया, लगातार कर रहा हूँ । रंगमंच में स्नातकोत्तर भी इसी वर्ष पूरा कर चुका हूँ। कुछ-कुछ लिखने की कोशिश करता रहता हूँ, मुख्यतया लघु कहानियाँ, कवितायेँ और नाटक लिखने की कोशिशें करता हूँ, अब वो सफल हैं या असफल, ये तो आप जैसे गुणी जनों के समक्ष फैलाने से ही पता लगेगा ।
<p>जयपुर से मैनेजमेंट में स्नातक पूर्ण कर मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर करने को दिल्ली आया, फाइनेंस और मार्केटिंग में एम. बी. ए. करने के पश्चात् मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने लगा, लेकिन रंगमंच और साहित्य के प्रति अपनी रूचि को ज़्यादा समय तक छिपाकर नहीं रख सका ।<br /> रंगकर्म शुरू कर दिया, लगातार कर रहा हूँ ।<br /> रंगमंच में स्नातकोत्तर भी इसी वर्ष पूरा कर चुका हूँ।</p> <p>कुछ-कुछ लिखने की कोशिश करता रहता हूँ, मुख्यतया लघु कहानियाँ, कवितायेँ और नाटक लिखने की कोशिशें करता हूँ, अब वो सफल हैं या असफल, ये तो आप जैसे गुणी जनों के समक्ष फैलाने से ही पता लगेगा ।</p>
रिपोर्ट की समस्या