मैं भारतीय वायुसेना से रिटायर्ड सार्जेंट हूँ। सेना की नौकरी के बाद भारतीय स्टेट बैंक से मैनेजर की पोस्ट से रिटायर्ड हुआ हूँ। मेरी शिक्षा टेलीकम्युनिकेशन में इंजिनियरिंग के साथ बी ए, और पर्सनल मेनेजमैंट में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हैं। भारतीय वायुसेना की क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रहा हूँ। अभी तक से 150 से अधिक कहानियाँ, 100 से अधिक गीत कविताएँऔर संस्मरण लिख चुका हूँ। मेरी पुस्तक "हृदयरोगों का क्रांतिकारी उपचार E. E. C. P." दिसम्बर 2019 में प्रकाशित की गई। संगीत में रूचि होने से सप्तसुर नामक संगीत संस्था के माध्यम से नये शौकिया कलाकारों को मंच प्रदान करवाता हूँ। मेरा सम्पर्क नंबर 9827593310 हैं।
मेरी कहानियाँ में पाठक को सच्चाई नजर आती हैं।