आज मैं मैट्रिक से निबंध लेखन करता हुआ स्नातक का छात्र बन चुका हूं मुझे उतनी सफलता नहीं मिली किंतु मैं यह प्रसन्नता से कह सकता हूं कि मैं एक लेखक हूं मैं वर्षों से निबंध रचना करता आ रहा हुं पर मुझे अपने इस कला का ज्ञान तब तक नहीं हो सका जब तक मेरे शिक्षक ने मेरे इस कला की प्रशंसा नही की । मुझे इस ऐप के माध्यम से एक अच्छा आधार मिला है जिससे मैं अपने विचार निबंध के माध्यम से लोगों तक पहुंचा सकूं । मैं इस ऐप के निर्माता को बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं 🙏 ।। जिन्होंने इस स्मार्टफोन के विश्व में बहुत पीछे छूट चुके पुस्तकों को जीवित रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।। मेरी रचनाओं को एक बार अवश्य पढ़े आपके ज्ञान में अवश्य वृद्धि होगी मेरे उत्कृष्टम निबंध मनुष्य को अवश्य पढ़ें इतना पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद् 🙏जय श्री हरि।।🙏