मेरा संछिप्त परिचय : छंद - आल्हा
-----------------------
नाम नवीन निकाला पंडित,
लेखन में पाया उत्कर्ष ।
राहुल कह परिवार पुकारे,
उपजै उर भीतर कूँ हर्ष ।।
मात - पिता का पुत्र अकेला,
बहिनें माँ जाई है चार ।
एक बहिन मुँह बोली मेरी,
पाऊँ पाँचों का मैं प्यार ।।
शोभन रूप, नाम स्नेहा,
परिणीता ने थामा हाथ ।
सुख दुख में सहभागी मेरी,
यही विधाता की सौगात ।।
स्नातकोत्तर किया हिंदी से,
पेशा मेरा लेखापाल ।
मित्र अरुण नवनीत रहे दो,
बने सदा ही मेरी ढाल ।।
लोहागढ़ का शहर. बयाना,
वर्तमान में यहीं निवास ।
क्षेत्र वैर का गाँव गोठरा,
मेरा पैतृक यह घर खास ।।
परिचय स्वरूप आज इतना ही,
भूल चूक को जाना भूल ।
पनप रहा है नेह छाँव में,
मेरा जीवन बन के फूल ।।
हिंदी लेखक एवं कवि
✍🏻नवीन श्रोत्रिय “उत्कर्ष”
श्रोत्रिय निवास बयाना
सम्पर्क सूत्र :
91 95 4989-9145
91 84 4008-4006
91 80 0598-9635
व्हाट्सएप
9549899145
8005989635
ईमेल : [email protected]
प्रतीक चिह्न :-
#nkutkarsh
गूगल खोज :-
NKUTKARSH
Facebook :
Www.FB.com/NKUtkarsh
सम्प्रति :
#Professional Accountant
#Owner Accounting Solution Point
अंतर्जाल : Https://Nkutkarsh.blogspot.com
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या