मेरा नाम चन्दन चक्रवर्ती है। मुझे शुरुवात से ही SERIAL KILLERS, डरावनी जगह,MYTHOLOGY, राक्षस, देवी,देवताओ,प्रेत आतमाए,यक्ष,यक्षणियों,साधना, के बारे मे पड़ने और लिखने का काफी शौक रहा है। मेरा मानना है की इस ब्रह्मांड मे ऐसे हजारो राज़ दफन है। जिसे खोजना किसी के बस की बात नहीं। मैं विज्ञान की खोजो को नज़रअंदाज़ नहीं कर रहा हू लेकिन ये भी तो सच है अगर दिया से उजाला निकलता है तो उसी दिया के नीचे अंधेरा भी पलता है । अगर अच्छाई है तो बुराई को भी झुटला नहीं सकते है । आज के समय मे विज्ञान इतना आगे निकल चुका है की उसने कई सारे राजो पर से पर्दा उठाया है । नहीं तो हमे कभी ये मालूम ही नहीं पड़ पाता की इस ब्रह्माण्ड मे हम अकेले बिलकुल नहीं है । बस कुछ राज़ इतने ज़्यदा गहरे होते जाते है । की जैसे जैसे उनकी ऊपर से परते हटती जाती है । वैसे वैसे और उलझती जाती है। और ये फिर कभी न खत्म होने वाली १ पहेली बन कर रह जाती है।
रिपोर्ट की समस्या