नामवर से लेकर नए रचनाकारों की रचनाएँ पढ़ने में अभिरुचि है मेरी --- मन के भावों को कभी कभार कागज पर उकेर लिया करता हूँ - कभी कभार भानुमति की भाँती तुकबंदियों का कुनबा भी जोड़ लिया करता हूँ -- सो लिखने में इतना अच्छा भी नहीं हूँ - तो भी मुझे बहुत से अच्छे रचनाकारों के बीच प्रतिलिपि ने जुड़ने का जो सुअवसर प्रदान किया है - मैं प्रतिलिपि का ह्रदय से आभारी हूँ --- सभी माननीय एवम् प्रिय लेखकों से सादर अनुनय है मेरा अपना आशीर्वाद तथा स्नेह मुझ पर कृपया पूर्वक बनाए रखियेगा -
( विशेष रूप से कहना चाहूँगा कि मैं यहाँ पढ़ने की रुचि के कारण जुड़ा हुआ हूँ )