जन्मजात लेखक हूँ, लिखने के सिवा और कुछ नहीं आता मुझे। मथुरा की पावन धरती पर जन्म हुआ! मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध है। बरसों से जिम्मेदारियों का बोझ उठाते हुए ज़िन्दगी गुज़री है। आज भी दिल में उम्मीद की लौ रोशन है ये सोचकर कि कभी तो संघर्ष के अंधेरों को चीरकर सपने अपनी मंज़िल से जाकर मिलेंगे।
फ़ितरत यायावर और फ़कीराना। फ़ुर्सत के पल गीत, ग़ज़लें और कहानियाँ लिखकर बीतते हैं।
सम्पर्क- 09769566244, 08850429055
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या
रिपोर्ट की समस्या