मैं डॉ अश्विनी शुक्ला प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हूँ। इससे पूर्व सर्व शिक्षा अभियान द्वारा संचालित ब्लॉक संशाधन केन्द्र हैदरगढ़ बाराबंकी में वरिष्ठ सह समन्वयक पर कार्यरत था।लगभग 9 वर्ष तक ब्लॉक समन्वयक हैदरगढ़ एवं 6 वर्ष तक सहसमन्वयक
के पद पर कार्यरत रहा । वर्तमान में उत्कर्ष , बाल ज्योति , अभिनव , उत्थान शैक्षिक पत्रिकाओ का परिषदीय प्रकाशन तथा स्पंदन व
विचार दर्शन नामक दो पुस्तके प्रकाशित हो चुकी हैं ।
समसामयिक विषयों के साथ शैक्षिक
व सामाजिक मुद्दों पर मन के भावों को व्यक्त कर हल्का होने का प्रयास
करता हूँ।