दैनिक भास्कर, मेरी सहेली, सखी, गृहलक्ष्मी, वनिता, गृहशोभा, सरिता, मुक्ता, सरस सलिल, मधुमती आदि में लगभग 300 कहानियां प्रकाशित हो चुकी हैं. दिल्ली प्रेस, पायोनियर कंपनी, एम एम पब्लिेकशन और डायमंड मैगजीन्स द्वारा भी बेहतरीन कहानियों के लिए पुरस्कार मिल चुका है.
2006 में पंडित झाबरमल शर्मा स्मृति व्याख्यान के तहत राजस्थान पत्रिका का श्रेष्ठतम कहानी के लिए सृजनात्मक पुरस्कार मिला. जवाहर कला केन्द्र द्वारा मेरे लिखे नाटकों को पुरस्कृत करने के साथ उनका मंचन भी किया गया. उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक परिषद पटियाला द्वारा मुझे सर्वश्रेष्ठ कहानी और सर्वश्रेष्ठ नाटक का पुरस्कार मिल चुका है. श्रेष्ठतम कहानी के लिए सरला अग्रवाल पुरस्कार मिल चुका है.
राजस्थान साहित्य अकादमी की पांडुलिपि प्रकाशन योजना के तहत फरवरी 2009 में मेरा प्रथम कहानी संकलन ‘इंद्रधनुष के रंग’ प्रकाशित हुआ. 2018 में इसी योजना के तहत दूसरा संकलन ‘गोल्डन जुबली’ प्रकाशित हुआ.
2010 में अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा सर्वश्रेष्ठ कहानी का डा़ सरला अग्रवाल पुरस्कार मिला.अखिल भारतीय कुमुद टिक्कू कथा पुरस्कार
संगीता माथुर
रिपोर्ट की समस्या