pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

PREMIUM WRITERS

1. धारावाहिक को प्रतिलिपि प्रीमियम प्रोग्राम का हिस्सा बनाने हेतु चयन के मापदंड क्या हैं?

समाप्त हो चुकी धारावाहिक हेतु-

फ़िलहाल यह प्रीमियम सेक्शन के लिए एडिटोरियल स्क्रीनिंग प्रोसेस (संपादकीय स्क्रीनिंग प्रक्रिया) के माध्यम से होगा। भविष्य में हम लेखकों के लिए एक प्रोग्राम लाएंगे जिसमें वह प्रतिलिपि प्रीमियम सेक्शन के लिए भाग ले सकेंगे।

सक्रिय धारावाहिक के लिए-

सुपरफैन सब्सक्रिप्शन के तहत सभी सक्रिय धारावाहिक प्रतिलिपि प्रीमियम प्रोग्राम का हिस्सा होंगे।

 

2. क्या अन्य रचनाएँ प्रतिलिपि प्रीमियम कार्यक्रम का हिस्सा हो सकता हैं?

नहीं! फ़िलहाल हम केवल धारावाहिक को इस प्रोग्राम में शामिल कर रहे हैं। 

 

3. क्या मैं सुपरफैन सब्स्क्रिप्शन प्रोग्राम के तहत सक्रिय धारावाहिक को प्रतिलिपि प्रीमियम प्रोग्राम से बाहर कर सकता हूं?

नहीं, वर्तमान में आपके पास वह विकल्प नहीं है। सुपरफैन सब्स्क्रिप्शन प्रोग्राम के तहत सक्रिय सभी धारावाहिक प्रतिलिपि प्रीमियम प्रोग्राम के लिए डिफ़ॉल्ट रूप से एक्टिव मानी जाएंगी।

 

4. यदि मेरा धारावाहिक (सक्रिय/पूर्ण) प्रतिलिपि प्रीमियम के लिए पात्र है तो मैं इससे कितने पैसे कमा सकता हूँ?

प्रतिमाह सब्स्क्रिप्शन से प्राप्त हुए रेवेन्यु का 70% प्रतिलिपि प्रीमियम प्रोग्राम के अंतर्गत आने वाले सभी धारावाहिकों के साथ साझा किया जाएगा। इसका मतलब है कि आपका हिस्सा इस बात पर निर्भर करेगा कि आपका प्रतिलिपि प्रीमियम धारावाहिक महीने में पाठकों द्वारा कितनी बार पढ़ी गई है। पाठक संख्या जितनी अधिक होगी रेवेन्यु का हिस्सा भी उतना ही अधिक होगा।

 

5. मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे धारावाहिक ने प्रतिलिपि प्रीमियम प्रोग्राम से रेवेन्यु कमाया किया है?

आपको इसके बारे में आमदनी सेक्शन में सूचित किया जाएगा। यदि आपके प्रीमियम धारावाहिक ने महीने में कोई राशि अर्जित की है तो आपको अप्डेट्स के साथ-साथ आमदनी सेक्शन में सूचित किया जाएगा।

 

6. प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत अलग-अलग धारावाहिक के जरिए मैंने जो कमाई की है, क्या मुझे वह अलग अलग भागों में देखने को मिलेगी?

सिर्फ एक धारावाहिक की आय आमदनी सेक्शन में दिखाई जाएगी। निकट भविष्य में, हम इस सूचना को ईमेल के माध्यम से भी देंगे।

 

7. प्रतिलिपि प्रीमियम प्रोग्राम के कारण, मेरे सुपरफैन सदस्य कम हो रहे हैं। क्या मैं इस प्रोग्राम से पूरी तरह बाहर निकल सकता हूँ?

नहीं! आप बाहर नहीं आ सकते। 

प्रतिलिपि प्रीमियम प्रोग्राम उन पाठकों के लिए है जो अधिक लेखकों को पढ़ते हैं और कुल सदस्यता शुल्क वहन करने में असमर्थ हैं। यह प्रोग्राम कभी भी कुछ भी पढ़ने में सक्षम करेगा, यह प्रोग्राम सुपरफैन सब्सक्रिप्शन के विशेषाधिकार नहीं देता है। सुपरफैन सदस्यता कार्यक्रम उन पाठकों के लिए है जो अपने पसंदीदा लेखकों के प्रशंसक हैं और उनका समर्थन करना चाहते हैं। सुपरफैन सब्सक्रिप्शन प्रशंसक समुदाय को एक साथ बंधने और बढ़ने की अनुमति देता है। और, बदले में रोमांचक विशेषाधिकार प्राप्त करवाता है। उदाहरण के लिए - सुपरफैन बैच, सुपरफैन के लिए राइटर एक्सक्लूसिव चैट-रूम, सुपरफैन एक्सक्लूसिव वर्कशॉप, लाइव वीडियो कॉन्फ्रेंस आदि।