pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

अन्य समस्या

प्रतिलिपि का उपयोग

प्रतिलिपि पर आप अपने पसंद की कहानियाँ, कविताएँ और लेख पढ़ व लिख सकते हैं। कृपया साइन अप करके अपना अकाउंट बनाएँ। पढ़ने के अतिरिक्त आप अपने प्रिय लेखकों और रुचियों को फॉलो कर सकते हैं, अपनी लाइब्रेरी में जोड़ सकते है, अपनी कहानियाँ प्रकाशित कर सकते हैं। 

एप डाउनलोड करें

आप गूगल प्ले स्टोर से प्रतिलिपि का एप डाउनलोड कर सकते हैं। (https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pratilipi.mobile.android&hl=en)

प्रतिलिपि पर साइन इन या साइन अप

आप फेसबुक या गूगल, या फिर अपने ईमेल एड्रेस के ज़रिए प्रतिलिपि में साइन इन कर सकते हैं। 

अपने अकाउंट में लॉगिन नहीं कर पा रहें हैं ?

साइन इन पेज पर -

i) अपना ईमेल डालें 

ii) नीचे आपको ‘पासवर्ड भूल गए हैं’ का विकल्प दिखेगा

iii) अपना ईमेल कन्फर्म करें और पासवर्ड रिसेट के लिए लिंक पर क्लिक करें

iv) अपने मेल बॉक्स में जाएँ, आपका वहाँ प्रतिलिपि से एक ईमेल प्राप्त होगा

v) मेल में भेजे गए लिंक पर क्लिक करें और नया पासवर्ड सेट करें 

vi) प्रतिलिपि पर पुनः आएँ और नए पासवर्ड के ज़रिए लिखना और पढ़ना शुरू करें !

अकाउंट से साइन आउट

प्रतिलिपि के एप या वेबसाइट पर 

i) अपनी प्रोफाइल पर जाएँ

ii) सेटिंग्स में जाएँ

iii) साइन आउट पर क्लिक करें

अकाउंट डिलीट करने के लिए

हमसे सम्पर्क करें और बताएँ कि आप प्रोफाइल डिलीट करना चाहते हैं। हम आपकी मदद करेंगे। 

मेरी प्रोफाइल

आपकी प्रोफाइल में आपके अकाउंट से जुड़ी जानकारी होगी। वहाँ आपको आपके द्वारा लिखी गई रचनाएँ, आपके द्वारा बनाए गए कलेक्शन और आपके द्वारा पढ़े गए शब्दों, आदि की जानकारी दिखेगी। 

सूचनाओं का चुनाव

सूचनाओं के प्रकार, प्राप्त करने की अवधि और सूचनाएँ रोकने के लिए, कृपया सूचनाओं के सेक्शन में जाएँ।  प्रतिलिपि एप पर -

i) अपनी प्रोफाइल पर क्लिक कीजिए

ii) सेटिंग्स पर जाएँ

iii) सूचनाओं पर जाएँ

iv) आवश्यक परिवर्तन करें

ईमेल डाइजेस्ट

उपरोक्त निर्देशों के ज़रिए आप ईमेल से प्राप्त होने वाली सूचनाओं में परिवर्तन कर सकते हैं। यदि आप ईमेल प्राप्त नहीं करना चाहते, तो ईमेल के मध्य में आप ‘अनसब्सक्राइब’ लिंक पर क्लिक करें।   

पासवर्ड बदलें 

प्रतिलिपि एप पर -

i) अपनी प्रोफाइल पर क्लिक कीजिए

ii) सेटिंग्स पर जाएँ

iii) अकाउंट पर जाएँ 

iv) पासवर्ड बदलने के विकल्प पर क्लिक करें 

v) अपना पुराना और नया पासवर्ड डालें 

नए फीचर के लिए निवेदन या सुझाव दें 

प्रतिलिपि एप पर -

i) अपनी प्रोफाइल पर क्लिक कीजिए

ii) सेटिंग्स पर जाएँ

iii) सपोर्ट पर जाएँ 

iv) उचित सेक्शन का चुनाव करें और अपने विचार भेजें 

प्रतिलिपि से सम्पर्क 

हमसे सम्पर्क करने के लिए यहाँ क्लिक करे