pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

ELIGIBLE AUTHOR

1. सुपरफैन सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम क्या है ?

पाठक अपने प्रिय लेखकों को हर महीने सब्स्क्राइब कर सकते हैं और उन्हें प्रोत्साहन देकर कुछ विशेष सुविधाएँ प्राप्त कर सकते हैं। सब्सक्रिप्शन फीस 25 रुपए हैं।

2. पाठक मुझे क्यों सब्स्क्राइब करेंगे या उन्हें क्या विशेष सुविधाएँ प्राप्त होंगी अगर वे मुझे सब्स्क्राइब करेंगे ?

  • आपको प्रोत्साहन देने के लिए क्योंकि वे आपके फैन या प्रशंसक हैं।

  • आप जो धारावाहिक लिख रहे हैं, उसके आने वाले भागों को 5 दिन पहले पढ़ने का एक्सेस प्राप्त करने के लिए।

  • सुपरफैन बैज प्राप्त करने के लिए।

  • आपकी प्रोफाइल की सुपरफैनलिस्ट में अपना नाम शामिल करने के लिए।

  • सुपरफैन एक्स्क्लूसिव चैट रूम में हिस्सा लेने के लिए।

 

3. मुझे कैसे पता चलेगा कि मैं भी एक लेखक के तौर पर सुपरफैन सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकता/सकती हूँ या नहीं ?  

  • आपको प्रतिलिपि एप का नया वर्ज़न उपयोग करना होगा जो 5.4.0 है और इसके आने वाले वर्ज़न भी।

  • आपको अपनी प्रोफाइल तस्वीर पर एक गोल्डन बैज दिखेगा जिससे पता चलेगा कि आप एक लेखक के तौर पर इस प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं।

  • आपको एक बधाई का नोट और इस विषय में पूरी जानकारी लेखन सेक्शन में प्राप्त होगी।

4. सुपरफैन सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए ज़रूरी पैमाने क्या हैं ?

सुपरफैन सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए ज़रूरी पैमाने :

  1. आपके कम से कम 200 फ़ॉलोअर्स होने चाहिए।

  2. आपने अंतिम 30 दिनों में कम से कम 5 रचनाएँ प्रकाशित की हों।

5. यदि एक बार मैं सुपरफैन सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम का हिस्सा बन गया/गई लेकिन फिर से अगले 30 दिनों में 5 रचनाएँ प्रकाशित नहीं कर सका/सकी तो क्या मैं प्रोग्राम से बाहर हो जाऊँगा/जाऊँगी ?

नहीं। एक बार आप हिस्सा बन गए उसके बाद आप स्थाई रूप से प्रोग्राम का हिस्सा हैं।

6. क्या सुपरफैन सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम प्रतिलिपि की वेबसाइट पर उपलब्ध है ?

पाठक वेबसाइट के ज़रिए आपको सब्स्क्राइब कर सकते हैं लेकिन एक लेखक के तौर पर शायद आप सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के लिए ज़रूरी फीचर का उपयोग वेबसाइट पर नहीं कर पाएँ। हमारा सुझाव है कि आप प्रोग्राम का हिस्सा बनने के लिए और सुविधाएँ प्राप्त करने के लिए प्रतिलिपि एप का उपयोग करें।

7. नए सब्स्क्राइबर प्राप्त करने के लिए मैं क्या करूँ ?

नए सब्स्क्राइबर प्राप्त करने के लिए आप निम्नलिखित तरीके अपना सकते हैं :

  • नियमित रूप से अधिक धारावाहिक लिख सकते हैं।

  • नियमित रूप से अपने फ़ॉलोअर्स के साथ पोस्ट सेक्शन में चर्चा कर सकते हैं।

8.अपनेसब्स्क्राइबर्स के लिए मैं क्या कर सकता/सकती हूँ ?

अपने सब्स्क्राइबर के लिए आप निम्नलिखित तरीके अपना सकते हैं :

  • नियमित रूप से अधिक धारावाहिक लिख सकते हैं ताकि उनके लिए सब्सक्रिप्शन का महत्व बढ़े।

  • नियमित रूप से उनके साथ पोस्ट सेक्शन में चर्चा कर सकते हैं।

9. सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत एक्सेस फीचर क्या है ?

आपके द्वारा चुने गए धारावाहिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहतएक्सेस फीचर का हिस्सा होंगे। एक्सेस फीचर के ज़रिए आपके सुपरफैन सब्स्क्राइबर्स को धारावाहिक का नया भाग प्रकाशन के समय ही पढ़ने को मिलेगा। लेकिन आपके बाकी फ़ॉलोअर्स जिन्होंने आपको सब्स्क्राइब नहीं किया है, वे उस भाग को प्रकाशन के 5 दिन बाद ही पढ़ पाएँगे।

या तो वे 5 दिन तक प्रतीक्षा कर सकते हैं या फिर वे आपको उसी समय सब्स्क्राइब करके तुरंत नए भाग पढ़ सकते हैं। 

10.  मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरे कौनसे धारावाहिक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत एक्सेस फीचर में आते हैं ? 

सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत एक्सेस फीचर का हिस्सा बनने के लिए, आपके धारावाहिक निम्नलिखित पैमाने पर होने चाहिए :

  • आपने अंतिम 30 दिनों में धारावाहिक का पिछला भाग प्रकाशित किया हो।

  • आपने अपने धारावाहिक को ‘पूर्ण’ नहीं किया हो।

11. मुझे अपने लेखन से आमदनी नहीं चाहिए। क्या मैं अपने धारावाहिक को सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत एक्सेस फीचर से हटा सकता/सकती हूँ ?

जी हाँ, आप धारावाहिक के एडिट सेक्शन में जाकर उसे एक्सेस फीचर से हटा सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि ऐसा करने से आपके सब्स्क्राइबर्स को लग सकता है कि उनके सब्सक्रिप्शन का महत्व कम हो गया और वे आपको अनसब्स्क्राइब कर सकते हैं।

12.  मैंने अपने एक धारावाहिक को कुछ महीने पहले आधा ही छोड़ दिया था, क्या मैं उस धारावाहिक को  सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत एक्सेस फीचर में जोड़कर फिर लिख सकता/सकती हूँ ?

जी, हाँ। लेकिन आपने धारावाहिक को ‘पूर्ण’ मार्क नहीं किया हो, इसका ध्यान रखें !

13. यदि मैं अपने धारावाहिक को सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत एक्सेस फीचर से बार - बार हटाकर फिर जोड़ता/जोड़ती रहूँ तो क्या होगा ?

आपके सब्स्क्राइबर्स को शायद यह अच्छा नहीं लगे क्योंकि इससे उनके सब्सक्रिप्शन का महत्व कम होता रहेगा और वे शायद आपको अनसब्स्क्राइब कर दें।

14. एक्सेस फीचर में मेरे वे फ़ॉलोअर्स जिन्होंने मुझे सब्स्क्राइब नहीं किया है, उन्हें कैसे पता चलेगा कि नया भाग प्रकाशित हुआ है या नहीं ?

वे फ़ॉलोअर्स जिन्होंने आपको सब्स्क्राइब नहीं किया है, उन्हें 5 दिन बाद नोटिफिकेशन प्राप्त होगा।

15. सुपरफैन बैज क्या है और कहाँ दिखाई देगा ? 

आपके सुपरफैन सब्स्क्राइबर्स को सुपरफ़ैन बैज मिलेगा और वह उनकी प्रोफाइल तस्वीर पर दिखेगा जब भी वे आपकी रचना या पोस्ट पर समीक्षा या कमेंट करेंगे।

16. सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत सुपरफैन एक्स्क्लूसिव चैट रूम क्या है और मैं उसे कहाँ देख सकता/सकती हूँ ? 

सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम में शामिल सभी लेखकों का अपना एक्स्क्लूसिव चैट रूम होगा जहाँ सिर्फ सुपरफैन सब्स्क्राइबर्स ही चर्चा के लिए शामिल हो सकेंगे। चैट रूम फीचर अभी डेवलप किया जा रहा है और जल्द ही आपके लिए उपलब्ध होगा।

17. सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम में शामिल एक लेखक के तौर पर मैं प्रतिलिपि के होमेपेज पर ‘ख़ास लेखक जिन्हें सब्स्क्राइब कर सकते’ की लिस्ट में फीचर होना चाहता/चाहती हूँ, तो मैं क्या करूँ ?

यह लिस्ट लेखक की विभिन्न श्रेणियों में रैंकिंग व लेखक द्वारा नियमित प्रकाशन के आधार पर तैयार होती है। इसमें फीचर होने के लिए आप अधिक प्रकाशन कर सकते हैं।

18. सब्सक्रिप्शन के तहत मेरी आमदनी कितनी होगी ?

पाठक 25 रुपए सब्सक्रिप्शनफीस देंगे। इस फीस में से 30% गूगल थर्ड पार्टी के रूप में अपनी फीस लेगा, 28% प्रतिलिपि का हिस्सा होगा और 42% लेखकों का हिस्सा होगा।

19. क्या भविष्य में सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के तहत और भी फीचर्स आएँगे ?

जी हाँ ! हम और भी नए फीचर ला रहे हैं जो प्रोग्राम का हिस्सा होंगे।

20. यदि मैं सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम का हिस्सा बनने के बाद इससे बाहर आना चाहूँ तो मुझे क्या करना होगा ?

आप अपने आप प्रोग्राम से बाहर नहीं हो सकते। आपको हमसे मेल द्वारा सम्पर्क करके कारण बताना होगा और एक बार प्रोग्राम से बाहर होने के बाद, आप दोबारा इसका हिस्सा नहीं बन पाएँगे।

21. मुझे अपने सब्सक्रिप्शन के बारे में और किसी ने मुझे सब्स्क्राइब किया है, यह कैसे पता चलेगा ?

आप अपडेट सेक्शन चेक कर सकते हैं, आपको इस सम्बंध में नोटिफ़िकेशन प्राप्त होंगे। आप अपनी प्रोफाइल पर सुपरफैन लिस्ट भी चेक कर सकते हैं।

22. मेरे पास अन्य प्रश्न भी हैं तो मैं क्या करूँ ? 

यदि आप आपकी समस्या / प्रश्न यहाँ नहीं देख पा रहे हैं, या आपको अधिक जानकारी की आवश्यकता है, तो कृपया यहां क्लिक करके हमें संपर्क करें। हम 24 घंटे के भीतर समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे।