
प्रतिलिपिहमें 'सुपर लेखक अवॉर्ड - 10' के परिणाम की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. विजेता लेखकों के नामों का खुलासा करने से पहले, हम आपके साथ कुछ शब्द साझा करना चाहते हैं। इस सीजन ने प्रतिभागियों की संख्या के मामले में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
उत्कृष्ट लेखन के लिए हम प्रतिलिपि के सभी 'सुपर लेखकों' का हृदय से अभिनंदन करते हैं। हमें प्राप्त हुई अनगिनत प्रविष्टियों में से आपका लेखन उत्कृष्ट रहा है, और हम आपकी उपलब्धियों को मान्यता देकर रोमांचित हैं।
सभी प्रतिभागियों को, हम उनकी भागीदारी और इस प्रतियोगिता को एक शानदार सफलता बनाने के लिए धन्यवाद देते हैं। लेखन के प्रति आपका जुनून हमें प्रेरित करता है।
रोमांचक क्राइम थ्रिलर, दिल को झकझोर देने वाली डरावनी कहानियां, शानदार प्रेम कहानियां, सशक्त संदेश वाली सामाजिक कहानियां, साइंस फिक्शन, ऐतिहासिक गाथाएं - ये सब हमने देखा है! इस प्रतियोगिता में हमारे लेखकों द्वारा प्रकाशित कहानियों की गुणवत्ता उल्लेखनीय है! ईमानदारी से कहूं तो हर कहानी ने हमारे दिल को छू लिया और कुछ हमेशा के लिए हमारे दिल में रहेंगी।
₹5000 नकद पुरस्कार + विशेष अवॉर्ड + विजेता सर्टिफिकेट (ईमेल द्वारा) + प्रतिलिपि की ओर से एक खास पत्र
₹3000 नकद पुरस्कार + विशेष अवॉर्ड + विजेता सर्टिफिकेट (ईमेल द्वारा) + प्रतिलिपि की ओर से एक खास पत्र
₹2000 नकद पुरस्कार + विशेष अवॉर्ड + विजेता सर्टिफिकेट (ईमेल द्वारा) + प्रतिलिपि की ओर से एक खास पत्र
₹1000 नकद पुरस्कार + विशेष अवॉर्ड + विजेता सर्टिफिकेट (ईमेल द्वारा) + प्रतिलिपि की ओर से एक खास पत्र
आलिंगन - मोहब्बत की धूप छांव (प्रोलॉग) सुपर लेखक अवार्ड 10 – गौरी शुक्ला आशी
सुबस्टिट्यूट ब्राइड (अ कॉन्ट्रैक्ट मैरिज) सीजन 3 ज़रूरी बातें – Mona गुप्ता
टॉप 25 विजेता लेखक: आपको हमारी टीम द्वारा ईमेल के माध्यम से एक गूगल फॉर्म प्राप्त होगा कृपया गूगल फॉर्म को 24 ऑक्टोबर 2025 तक सभी मांगी हुई जानकारी के साथ भरकर जमा करें।
इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी मेहनत और लगन से इसे सफल बनाने के लिए आप सबका धन्यवाद।
सभी भाग लेने वाले लेखकों पर हमें गर्व है।
ऐसे ही शानदार कहानियाँ लिखते रहे।
प्रतियोगिता में 100 से ज्यादा भाग लिखने वाले लेखकों की सूची यहाँ देखें
उभरते लेखकों की सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रतियोगिता से जुड़े किसी भी सवाल के लिए आप हमें [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।
शुभकामनाएं,
टीम प्रतिलिपि