pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

सुपर लेखक अवॉर्ड | सीज़न 9 | FAQ Blog

09 मई 2024

सुपर लेखक अवॉर्ड | सीज़न 9 | FAQ Blog 

 

1. इस प्रतियोगिता में कौन भाग ले सकता है?

→ सुपर लेखक अवॉर्ड में प्रतिलिपि का हर लेखक भाग ले सकता है चाहे आपके पास गोल्डन बैज हो या ना हो। 

 

2. मुझे अपने धारावाहिक में प्रस्तावना, ट्रेलर और अन्य पोस्ट को एक अलग भाग बनाकर प्रकाशित करने से क्यूँ बचना चाहिए?

आपको अपने धारावाहिक में प्रस्तावना, ट्रेलर और अन्य पोस्ट को एक अलग भाग बनाकर प्रकाशित करने से बचना चाहिए क्यूंकि:

(1) रीडर एंगेजमेंट: हमारे डेटा टीम के अनुसार पाठकों को पहले ही भाग से कहानी पढ़ना पसंद है, अगर आप प्रस्तावना ट्रेलर या अन्य पोस्ट प्रकाशित करते है तो पाठकों की रूचि आपकी कहानी के प्रति कम हो सकती है। 

(2) सलाह: अगर आप पहले भाग में 4-5 लाइन का इन्ट्रो या ट्रेलर लिखना चाहते है तो पहला सीन ऐसा लिखिए जिससे आपको पाठकों को अपनी कहानी से बांधे रखने में मदद हो पहले सीन में एक अच्छा हुक क्रीएट करना एंगेजमेंट के लिए अच्छा होता है। 

 

3. मैं अपने धारावाहिक को प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन के अंतर्गत कैसे प्रकाशित कर सकता हूँ?

→ अगर आप एक गोल्डन बैज लेखक है तो आपके धारावाहिक के पहले 15 भाग सभी पाठकों के लिए मुफ़्त होंगे लेकिन जैसे ही आप 16th भाग प्रकाशित करेंगे आपका धारावाहिक अपने आप एक प्रीमियम धारावाहिक बन जाएगा और सभी पार्ट्स लॉक हो जाएंगे। अब आप इस प्रीमियम धारावाहिक से कमाई भी प्राप्त कर सकते हैं। 

  

4. मेरे पास अभी गोल्डन बैज नहीं है मुझे क्या करना चाहिए?

→ आप इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है अगर आपको प्रतियोगिता के दौरान गोल्डन बैज प्राप्त हो जाता है तो नए भाग प्रकाशित करते ही आपका धारावाहिक प्रीमियम धारावाहिक बन जाएगा और आप उससे कमाई कर सकेंगे। 

 

→ इसके अतिरिक्त आप गोल्डन बैज प्राप्त करने के बाद अपने किसी भी 16+ भाग वाले धारावाहिक को प्रीमियम धारावाहिक बना सकते हैं। 

स्टेप 1: प्रतिलिपि ऐप को खोलें “लिखे” सेक्शन को खोलकर अपने धारावाहिक को सिलेक्ट करें। 

स्टेप 2: जानकारी संपादित करें पर क्लिक कर अपनी कहानी को प्रीमियम कहानी बनाने के विकल्प को चुने। 

स्टेप 3: “आप्ट-इन” करने के बाद कन्फर्म करें, 24 घंटे के भीतर आपका धारावाहिक प्रीमियम धारावाहिक बन जाएगा। 


5. प्रतिलिपि पर गोल्डन बैज कैसे प्राप्त करें?

→ गोल्डन बैज प्राप्त करने के लिए आपको 2 चीज़े करनी होंगी जैसे ही आप यह 2 चीज़े पूरी कर लेंगे आपका गोल्डन बैज आपकी प्रतिलिपि प्रोफ़ाइल पर दिखने लगेगा। 

(1) आपके कम से कम 200 फॉलोवर्स होने चाहिए। 

(2) इसके बाद, आपको 30 दिन में कम से कम 5 रचनाएं प्रकाशित करनी हैं। 

 

6. मुझे कैसे पता चलेगा की मेरा धारावाहिक प्रतियोगिता का हिस्सा बन चुका है?

→ आपका धारावाहिक प्रतियोगिता का हिस्सा बन जाए इसे आप नीचे दिए हुए तरीके से सुनिश्चित कर सकते हैं:

(1) अपनी कहानी को प्रतियोगिता की समय सीमा के अंदर प्रकाशित करें: सुनिश्चित करे की आप अपने धारावाहिक में कम से कम 80 भाग प्रकाशित करते हुए समय सीमा के अंदर ही उसे समाप्त करें। 

→ धारावाहिक के हर भाग में कम से कम 1000 शब्द होने अनिवार्य है (ऊपरी कोई सीमा नहीं है)

(2) प्रतियोगिता की श्रेणी चुने: धारावाहिक प्रकाशित करते समय प्रतिलिपि सुपर लेखक अवॉर्ड सीज़न 8  श्रेणी जरूर चुने यह सुनिश्चित करेगा की आपकी कहानी प्रतियोगिता का हिस्सा बन जाएगी। 

(3) प्रतियोगिता के नियमों का पालन अच्छे से करें: कहानी शुरू करने से पहले प्रतियोगिता के नियमों को पढ़कर समझ लें ताकी आपको किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। 

 

7. इस प्रतियोगिता का जजमेंट कैसे किया जाएगा?

→ प्रतियोगिता की अंतिम तारीख के बाद हमारी टीम उन सभी धारावाहिकों को पढ़ेगी जो समय सीमा के अंदर प्रकाशित कीये गए हैं और जिनमे सुपर लेखक अवॉर्ड 8 श्रेणी जुड़ी है

→ इसके बाद हमारी जजस की एक्सपर्ट टीम सभी कहानियों को दिए गए मापदंडों के अनुसार जज करेगी 

मापदंड:प्लॉट में नवीनता, शुरू से अंत तक कहानी का प्रवाह, कैरक्टर डेवलपमेंट, विवरण और संवाद लेखन, और कहानी में ट्विस्ट

 

8. क्या अपने चल रहे धारावाहिक का अगला सीज़न इस प्रतियोगिता में प्रकाशित कर सकता हूँ?

→ हाँ आप ऐसा कर सकते है पर हमारी सलाह है कि ऐसा तभी करें जब आपका नया सीज़न आपके पूराने सीज़न पर एक दम ज्यादा ही निर्भर ना हो क्यूंकि ऐसी कहानी जो पिछले सीज़न को पढे बिना समझ नहीं आएगी उसे जज करने में हमारी जजस टीम को मुश्किल होगी और इससे आपके विजेता बनने के चांस पर असर पड़ सकता है। 

 

9. क्या मैं एक कहानी को 2 अलग प्रतियोगिताओं में प्रकाशित कर सकता हूँ? और क्या मैं अपने चल रहे धारावाहिक को इस प्रतियोगिता में शामिल कर सकता हूँ?

→ एक धारावाहिक को 2 अलग प्रतियोगिता में प्रकाशित नहीं कर सकते है। आपको इस प्रतियोगिता के लिए एक नया धारावाहिक लिखना होगा आप चल रहे धारावाहिक को इस प्रतियोगिता मे शामिल नहीं कर सकते है। मतलब आपके धारावाहिक का पहला भाग 16 ऑक्टोबर 2024 या उसके बाद ही प्रकाशित होना चाहिए। 

 

10. मुझे इस प्रतियोगिता का परिणाम कहाँ देखने को मिलेगा?

→ इस प्रतियोगिता का परिणाम पहले से तय तारीख को घोषित किया जाएगा इसे देखने के लिए:

Step 1: प्रतिलिपि एप खोलें  “लिखे” सेक्शन पर जाए 

Step 2: पेज में सबसे नीचे जाकर ब्लॉग सेक्शन पर क्लिक करें। 

 

 11. 100 पार्ट चैंपियन पुरस्कार के लिए टॉप 20 रीडर चॉइस धारावाहिकों का चुनाव कैसे किया जाएगा? 

→ जो भी धारावाहिक समय सीमा के अंदर 100 भाग पूरा करेंगे उन्हे नीचे दिए गए मापदंडों के अनुसार चुना जाएगा। 

 

📊 कुल रीड काउन्ट, रीडर एंगेजमेंट, और कितने लोगों ने आपकी कहानी को पूरा पढ़ा। 

 

धारावाहिक के लिए ट्रेंडिंग प्लॉट आइडया और धारावाहिक लेखन से जुड़े हर महत्वपूर्ण पहलू आपको सिखाने के लिए हमने ट्रेंडिंग प्लॉट आइडिया की एक विशेष लिस्ट तैयार की है इसे देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

 

→ आज ही अपने धारावाहिक को प्लान करना शुरू करें। इन सभी पहलुओं के बारे में अगर आप रोज़ कुछ समय के लिए भी सोचेंगे तो 4 से 5 दिनों में आपकी प्लैनिंग पूरी हो जाएगी। इस प्लैनिंग के कारण आप बिना किसी रुकावट के धारावाहिक को समय सीमा के अंदर ही पूरा कर लेंगे और आपके विजेता बनने की संभावना बढ़ जाएगी। 

 

 

 

****************************************

 

 

इस प्रतियोगिता से जुड़े किसी भी सवाल को आप हमे इस [email protected], ईमेल पर भेज सकते हैं। हमारी टीम आपके सभी सवालों का जवाब 24 घंटों के भीतर देने का प्रयास करती है। 

 

हजारों लेखकों ने प्रतिलिपि पर सफलता हासिल की है। अपनी प्रतिभा को रोमांचक कहानियों में बदल कर आजीवन रॉयल्टी कमाने का मौका आपको नहीं खोना चाहिए। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने बेस्ट सेलर लेखक बनने के सपने को पूरा करें। 

 

सभी लेखकों को हमारी शुभकामनाएं! 

प्रतिलिपि इवेंट्स टीम