प्रिय लेखकों,
इंतजार की घड़ियाँ खत्म हुईं!
हमें 'सुपर लेखक अवॉर्ड सुपर 7 सीज़न' के परिणाम की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है. विजेता लेखकों के नामों का खुलासा करने से पहले, हम आपके साथ कुछ शब्द साझा करना चाहते हैं। इस सीजन ने प्रतिभागियों की संख्या के मामले में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
हमें यह देखकर गर्व होता है कि कैसे 'सुपर लेखक अवार्ड' देश में सबसे लोकप्रिय साहित्य पुरस्कारों में से एक बन गया है। भारत में 12 भाषाओं में हजारों लोकप्रिय और नए लेखकों के भाग लेने और बड़ी संख्या में बेस्टसेलर कहानियों को प्रकाशित करने के साथ - इस राष्ट्रीय स्तर की लेखन प्रतियोगिता ने हमारे देश में मौजूद प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का एक बड़ा अवसर दिया है!
उत्कृष्ट लेखन के लिए हम प्रतिलिपि के सभी 'सुपर लेखकों' का हृदय से अभिनंदन करते हैं। हमें प्राप्त हुई अनगिनत प्रविष्टियों में से आपका लेखन उत्कृष्ट रहा है, और हम आपकी उपलब्धियों को मान्यता देकर रोमांचित हैं।
सभी प्रतिभागियों को, हम उनकी भागीदारी और इस प्रतियोगिता को एक शानदार सफलता बनाने के लिए धन्यवाद देते हैं। लेखन के प्रति आपका जुनून हमें प्रेरित करता है। हमें गर्व है कि हमारे मंच पर इतनी बड़ी संख्या में लेखन प्रतिभा है।
रोमांचक क्राइम थ्रिलर, दिल को झकझोर देने वाली डरावनी कहानियां, शानदार प्रेम कहानियां, सशक्त संदेश वाली सामाजिक कहानियां, साइंस फिक्शन, ऐतिहासिक गाथाएं - ये सब हमने देखा है! इस प्रतियोगिता में हमारे लेखकों द्वारा प्रकाशित कहानियों की गुणवत्ता उल्लेखनीय है! ईमानदारी से कहूं तो हर कहानी ने हमारे दिल को छू लिया और कुछ हमेशा के लिए हमारे दिल में रहेंगी।
इस बार हमने 2 श्रेणियों मे विजेता लेखकों को चुना है पहला रीडर्स चॉइस अवार्ड्स और दूसरा जजस चॉइस अवार्ड्स
नोट: सभी विजेता लेखकों को आज प्रतिलिपि की तरफ से एक ईमेल प्राप्त होगा। जिसमे दिए गए गूगल फॉर्म के माध्यम से आप हमे अपने डिटेल्स भेज सकते हैं। कृपया अपने ईमेल पर नजर बनाएं रखें।
सभी प्रविष्टियों से, हमने नीचे दिए गए मापदंडों के आधार पर सुपर 7 धारावाहिकों को चुना है।
- कुल रीड काउंट
- रीडर इंगेजमेंट रेश्यो : आपके धारावाहिक को शुरू से अंत तक कितने प्रतिशत पाठको ने पढ़ा
नोट: रीड काउन्ट डेटा प्रतियोगिता के पहले दिन से लेकर अंतिम दिन तक लिया गया है।
1. Another Juliet (A Love Story)-Intro - Rainy “Varsha Rajawat”
(5,000 नकद पुरस्कार+प्रतिलिपि की ओर से विशेष फ़्रेमयुक्त सर्टिफिकेट)
2. अजनबी इश्क़ (पुनर्मिलन) - Rashmi Arya रीति
(5,000 नकद पुरस्कार+प्रतिलिपि की ओर से विशेष फ़्रेमयुक्त सर्टिफिकेट)
3. You Are Only Mine Forever-Rebirth(Season-5) - Aastha Verma
(5,000 नकद पुरस्कार+प्रतिलिपि की ओर से विशेष फ़्रेमयुक्त सर्टिफिकेट)
4. कसक ( इंतेहा दर्द की ) भाग - 1 - Nikki Rajput Niks
(5,000 नकद पुरस्कार+प्रतिलिपि की ओर से विशेष फ़्रेमयुक्त सर्टिफिकेट)
5. माय सुपरस्टार डैडी सीज़न -2 - Krisha 𝕄𝕚𝕤𝕤 𝕊𝕦𝕤𝕡𝕖𝕟𝕤𝕖 ℚ𝕦𝕖𝕖𝕟
(5,000 नकद पुरस्कार+प्रतिलिपि की ओर से विशेष फ़्रेमयुक्त सर्टिफिकेट)
6. कशिश ( The attraction) - Jasleen Kaur
(5,000 नकद पुरस्कार+प्रतिलिपि की ओर से विशेष फ़्रेमयुक्त सर्टिफिकेट)
7. VARISU VIRASAT KI JUNG - Anjali Jha
(5,000 नकद पुरस्कार+प्रतिलिपि की ओर से विशेष फ़्रेमयुक्त सर्टिफिकेट)
जजों (निर्णायकों) के हमारे विशेषज्ञ पैनल ने सभी प्रविष्टियों की जांच करने के बाद नीचे दिए गए मापदंडों के आधार पर टॉप 7 कहानियों का चयन किया है । :
- यूनीक प्लॉट
- शुरू से अंत तक कहानी का प्रवाह
- कैरेक्टर डेवलपमेंट
- विवरण एवं संवाद लेखन
- कहानी में ट्विस्ट
1. आत्मा का चक्कर! - संवर्त हर्षित
(5,000 नकद पुरस्कार+प्रतिलिपि की ओर से विशेष फ़्रेमयुक्त सर्टिफिकेट)
2. दिल दे 🫶 के देखो....! - Jyoti Mittal 🍁छवि🍁
(5,000 नकद पुरस्कार+प्रतिलिपि की ओर से विशेष फ़्रेमयुक्त सर्टिफिकेट)
3. तू पूरब मैं पश्चिम पिया - Ca Manisha Somani Badale
(5,000 नकद पुरस्कार+प्रतिलिपि की ओर से विशेष फ़्रेमयुक्त सर्टिफिकेट)
4. स्त्री : एक देह - राखी अनामिका
(5,000 नकद पुरस्कार+प्रतिलिपि की ओर से विशेष फ़्रेमयुक्त सर्टिफिकेट)
(5,000 नकद पुरस्कार+प्रतिलिपि की ओर से विशेष फ़्रेमयुक्त सर्टिफिकेट)
6. तपती रेत पार्ट 01- सुपर लेखक अवार्ड्स सुपर सीजन 7 - Sushma Tomer
(5,000 नकद पुरस्कार+प्रतिलिपि की ओर से विशेष फ़्रेमयुक्त सर्टिफिकेट)
7. अप्रत्याशित घटनाओं का रहस्य - डॉ सुभाष पलसापुरे शुभांकर
(5,000 नकद पुरस्कार+प्रतिलिपि की ओर से विशेष फ़्रेमयुक्त सर्टिफिकेट)
हमने इस सुपर लेखक अवॉर्ड में लेखकों को अपने धारावाहिक में कम से कम 77 भाग लिखने का चैलेंज भी दिया था और हमे खुशी है की लेखकों ने इस चैलेंज को अच्छे तरीके से पूरा किया है। किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेकर एक लंबा धारावाहिक लिखना कोई आम बात नहीं है हम इन सभी लेखकों को बधाई देते है।
नोट: सभी भाग लेने वाले लेखकों को उनका सहभागिता सर्टिफिकेट और सभी 77 भाग चैलेंज पूरा करने वाले लेखकों को उनका राजपत्र अगले 7 दिनों में प्रतिलिपि द्वारा ईमेल के माध्यम से भेजा जाएगा। साथ ही जल्द ही आपकी कहानियाँ होम पेज बैनर पर भी दिखने लगेंगी।
इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी मेहनत और लग्न से इसे सफल बनाने के लिए आप सबका धन्यवाद। सभी भाग लेने वाले लेखकों पर हमे गर्व है। ऐसे ही शानदार कहानियाँ लिखते रहे।
प्रतिलिपि क्रिएटर्स प्रोग्राम लेखन चैलेंज में भाग लें: https://hindi.pratilipi.com/event/ini2zwve9m
सुपर लेखक 8 में भाग लेने के लिए यहाँ क्लिक करें: https://hindi.pratilipi.com/event/b4lcvnw6nx
शुभकामनाएं
टीम प्रतिलिपि