pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

परिणाम: प्रतिलिपि उभरता लेखक अवॉर्ड

12 जनवरी 2024

'प्रतिलिपि उभरता लेखक अवॉर्ड ' प्रतियोगिता का परिणाम आ गया है! जिसका आपको बहुत इंतजार था। 

 

हमने यह लेखन प्रतियोगिता केवल नये प्रतिलिपि लेखकों के लिए आयोजित की जिनकी प्रोफ़ाइल में गोल्डन बैज नहीं है। इसे इस तरह से बनाया गया था ताकि नए लेखक एक छोटा धारावाहिक प्रकाशित करें और प्रतिलिपि में अपने गोल्डन बैज को प्राप्त करने के एक कदम और करीब पहुंचें। अगर आप सोचते है कि प्रतिलिपि में गोल्डन बैज इतना महत्वपूर्ण क्यों है! सीधे शब्दों में कहें तो, गोल्डन बैज प्रतिलिपि ऐप में अच्छी आमदनी की दिशा में पहला कदम है। हमें उन सभी नए लेखकों को विशेष बधाई देते हुए बेहद खुशी हो रही है जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्डन बैज हासिल किया है।

 

इन सभी गोल्डन बैज लेखकों को सुपर लेखक अवार्ड्स सुपर 7  में भाग लेने का मौका मिलेगा भाग लेकर आप जीत सकतें हैं आश्चर्यजनक पुरस्कार

 

यह एक फ्री स्टाइल इवेंट था आप किसी भी विषय पर धारावाहिक लिख सकते थे । प्रत्येक कहानी कहानी में कम से कम 10 भाग होने चाहिए थे और हर भाग में कम से कम 600 शब्द होने चाहिए थे  

हम उन सभी प्रतिभागियों को हार्दिक धन्यवाद देते हैं जिन्होंने 'प्रतिलिपि उभरता लेखक अवॉर्ड ' प्रतियोगिता में एक धारावहिक प्रकाशित की। हम जानते हैं कि आप सभी में सुनहरे शब्दों को लिखने की प्रतिभा और क्षमता है जो भविष्य में लाखों पाठकों को प्रभावित करेगी। यदि आप प्रतिलिपि ऐप में नियमित बहु भाग धारावाहिक लिखते रहते हैं तो हम आपको एक सफल लेखन करियर बनाने में मदद करने का भी वादा करते हैं। 

आइए हम 'प्रतिलिपि उभरता लेखक अवॉर्ड ' प्रतियोगिता के सभी विजेता लेखकों को उन अद्भुत कहानियों का उपहार देने के लिए बधाई दें जिन्होंने हमारे दिलों को छुआ है। 

 

6 विजेता लेखक - 

 

प्रथम पुरस्कार

1. राजकुमारी चंद्रिका - Radha Yadav

(एक विशेष राइटिंग किट + प्रतिलिपि की ओर से एक 'डिजिटल सर्टिफिकेट')

द्वितीय पुरस्कार

2. "ख़ामोशी" (एक सामाजिक डर) - Pratima

(एक विशेष राइटिंग किट + प्रतिलिपि की ओर से एक 'डिजिटल सर्टिफिकेट') 

तृतीय पुरस्कार

3. पूर्वाभास - Khyati Thanki

(एक विशेष राइटिंग किट + प्रतिलिपि की ओर से एक 'डिजिटल सर्टिफिकेट') 

चौथा पुरस्कार

4. एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर- Madhulika Kumari

(एक विशेष राइटिंग किट + प्रतिलिपि की ओर से एक 'डिजिटल सर्टिफिकेट') 

पाँचवां पुरस्कार

5. My handsome doctor - Sanju

(एक विशेष राइटिंग किट + प्रतिलिपि की ओर से एक 'डिजिटल सर्टिफिकेट') 

छठा पुरस्कार

 6. प्यार का तूफान-पंकज जानी

(एक विशेष राइटिंग किट + प्रतिलिपि की ओर से एक 'डिजिटल सर्टिफिकेट') 

 

हम सभी विजेता सुपर लेखकों से अनुरोध करते हैं कि वे अपना नाम, ईमेल, रैंक, पिन कोड के साथ पूरा पता और संपर्क नंबर हमें [email protected] पर भेजें 



कुछ अन्य शानदार कहानियों का विशेष उल्लेख -

यदि हम नीचे की कहानियों का विशेष उल्लेख न करें तो यह नाइंसाफी होगी। यह कहानियाँ बहुत कम अंतर से विजेता सूची में जगह बनाने से चूक गईं। हम इन्हें अगली बार उपरोक्त सुपर लेखक सूची में देखने की उम्मीद करते हैं।

 

 

हमें आपको यह बताते हुए ख़ुशी हो रही है की नीचे दिए गए लेखकों ने इस प्रतियोगिता में कहानी लिखने के दौरान पाठकों को अपनी कहानी की तरफ आकर्षित किया और गोल्डन बैज प्राप्त किया। प्रतिलिपि परिवार की ओर से नए गोल्डन बैज लेखकों को शुभकामनाएं  

 

चेतन श्री कृष्णा

Rajshekhar Barik

Bhawna Pathak

Hina Naaz 

Amazon 

Rani Kumari

अनाम कुमारी

Kalpna Rana

Miss anee

Simran

Shivangi Sharma

Dr Kumari Richa

Madhulika Kumari

 Mahi

Shivika

Alizeh Khaan

ज्योति सिंह

thief of tha story Ranu

Niki Mishra

स्वेक्छा

Vineeta Singh

Priyanka

Bhumi Joshi

Asha Joshi

किंजल शेलत व्यास

infinite 

AS_Writer

Pankaj Manvar

Aspa Qureshi

Chitra Setia

 

ध्यान दे - सभी भाग लेने वाले लेखकों को प्रतिलिपि से उनके ईमेल पर 'भागीदारी का एक विशेष डिजिटल सर्टिफिकेट जल्द ही प्राप्त होगा, इसके बाबत आपको अपडेट किया जायेगा। 

 

सदैव शुभकामनाएँ ,

प्रतिलिपि इवेंट्स टीम