प्रतिलिपि पर कहानियाँ और कहानियों के कैरेक्टर्स लिखते समय आपको किस तरह की चीज़े लिखने से बचना चाहिए? नीचे दी जा रही महत्वपूर्ण गाइडलाइंस को फॉलो ना करने पर आपकी प्रोफ़ाइल को ब्लॉक भी किया जा सकता है।
⛔ कहानी में किसी भी तरह की हिंसा, रेप (बलात्कार) और किरदारों के बीच गैर सहमति से हो रहे सेक्स सीन्स को बिल्कुल भी बढ़ावा नहीं देना चाहिए।
📸 पाठकों का ध्यान अपनी कहानी की तरफ आकर्षित करने के लिए, सेंसीटिव कवर इमेज (सेक्शुअल या गुमराह करने वाली) अपलोड करने से आपको बचना चाहिए। किसी भी सेंसीटिव कवर इमेज वाली कहानी और प्रोफ़ाइल को बिना किसी वार्निंग के ब्लॉक कर दिया जाता है।
🚫 कहानी के किसी भी डायलॉग में असभ्य भाषा का प्रयोग, शरीर के अंगों के नामों का सेंसीटिव दृश्य दिखाने के लिए इस्तेमाल, या अपने डायलॉग में असभ्य शब्दों का इस्तेमाल करना सक्त मना है। ऐसा करने पर आपकी प्रोफ़ाइल पर कार्यवाही हो सकती है ।
🔞 आपको अपनी किसी भी रचना पर 18+ ऐडल्ट कंटेन्ट वार्निंग और 18+“🔞” इमोजी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आपको ऐसा कुछ प्रकाशित ही नहीं करना है जिस में आपको पाठकों को ऐडल्ट कंटेन्ट से जुड़ी वार्निंग देनी पड़े। हमारा रिकमन्डेशन सिस्टम ऐसी किसी भी कहानी को प्रमोट नहीं करता है।
✏️ अगर आपकी किसी मौजूदा रचना, कहानी, या धारावाहिक में आपने किसी भी तरह से ऐसा कोई भी कंटेन्ट लिखा है जो इन गाइडलाइंस का उलँघन करता है, तो आपसे अनुरोध है कि आप उसे ऐडिट कर दें। किसी भी तरह के सेंसीटिव कंटेन्ट को हटा दें, अगर आपका कंटेन्ट लॉक्ड है तो आप प्रतिलिपि टीम से उसे ऐडिट करने के लिए मदद ले सकते हैं।
⛔ एरोटिक थीम के बारे में जानकारी ना होने पर आपको एरोटिक कहानियाँ नहीं लिखनी चाहिए।
⛔ किसी भी तरह के रोमांटिक सीन को ज्यादा डिटेल्स और पाठकों को उत्तेजित करने वाले ढंग से ना लिखें आपको हमारे प्लेटफ़ॉर्म और साहित्य की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए।
आपको यह समझना होगा की कोई भी एरोटिक कहानी साहित्य की मर्यादा के अंदर है या नहीं इसकी समझ और इसका फ़ैसला हर व्यक्ति की व्यक्तिगत सोच पर भी निर्भर करता है। इसीलिए जब भी हमारी टीम के पास किसी भी रचना को रिपोर्ट किया जाता है, तो हमारी टीम ऊपर दी गई गाइडलाइंस के अनुसार ही सेंसीटिव रचना पर अपना फ़ैसला लेती है।
💖 हम अपने सभी लेखकों से बेहतर विषयों पर कहानी लिखने का अनुरोध करते हैं। जिस में रेप (बलात्कार), हिंसा, क्रूरता या अन्य किसी भी असभ्य चीज़ का आपत्तिजनक इस्तेमाल ना हो। आप अपनी रचनात्मकता और ज़िम्मेदार लेखन से इस समाज और प्रतिलिपि के पाठकों की ज़िंदगी को बेहतर बना सकते हैं।
शुभकामनाएं ,
टीम प्रतिलिपि