pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

कॉपीराइट्स के बाबत महत्वपूर्ण जानकारी - सिया

09 दिसम्बर 2023

नमस्ते प्रिय लेखक साथियो!

मेरा नाम सिया है, मैं प्रतिलिपि हिन्दी पर एक लेखक हूँ और आज कॉपीराइट के संबंध में एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करके मैं अपने साथी लेखकों की मदद करना चाहती हूँ !

 

कॉपीराइट क्या है?

सरल शब्दों में, कॉपीराइट का मतलब है कि आप लीगली और एक्सक्लूसिवली अपनी कहानी के मालिक हैं। आपके इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी जैसे की आपके कंटेंट को वितरित करने पर आपका नियंत्रण है। इसमें एडिट करना, ट्रांसलेट करना, ऑडियोबुक बनाना, कॉमिक्स बनाना, टीवी सीरीज बनाना, फ़िल्में और पुस्तक प्रकाशन आता है। 

 

लेखक क्या गलतियां करते हैं? (लेखकों को कैसे लालच में फंसाया जाता है)

मैंने अपने कई लेखक मित्रों को कुछ ऑडियो प्लेटफार्मों पर कॉपीराइट देते हुए देखा है! यह आप के साथ एक घोटाला है। अपना धारावाहिक बेचना ऐसा है जैसे आप अपने बच्चे को बेच रहे हैं! 

वे आपको चौकाने वाली वन टाइम पेमेंट देने का लालच देंगे! या फिर पर वर्ड के हिसाब से कुछ अमाउंट देने का वादा करेंगे और आप अपना पूरा कॉपीराइट हमेशा के लिए खो देंगे! अब वह कंपनी आपके बच्चे की मालिक है मतलब आपके कंटेंट पर सबंधित प्लेटफार्म का नियंत्रण होगा। अब अगर चाहें तो आपकी कहानी से आपका नाम भी हटा सकते हैं और अपना नाम डाल सकते हैं।

कभी भी, वन टाइम पेमेंट ऑफर या पर वर्ड के लिए न लिखें और किसी को भी कॉपीराइट न दें। वे आपको बार बार मैसेज /कॉल करेंगे, उन्हें ब्लॉक कर दीजिए। आपकी सरस्वती पर वर्ड या वन टाइम पेमेंट के बदले बेचने के लिए नहीं है! वन टाइम आकर्षक रुपये की ऑफर के जाल से बचें।

 

अपने धारावाहिक और उसके कॉपीराइट के साथ क्या करें और क्या न करें?

  • बहुत विश्वसनीय, लॉयल और लेखक-फ्रेंडली प्रतिलिपि जैसे प्लॅटफॉर्म कभी भी संपूर्ण कॉपीराइट नहीं छीनते। यदि आप वास्तव में पैसा कमाना चाहते हैं, तो अत्यधिक पारदर्शिता के साथ कॉपीराइट दें, जिस तरह प्रतिलिपि कॉन्ट्रैक्ट करती है। प्रतिलिपि अडॉप्शन (अनुकूलन) अधिकार लेती है। अनुकूलन अधिकार का अर्थ है किसी कहानी को कॉमिक्स, वेबसीरीज, पुस्तक, ऑडियो आदि प्रारूप में रूपांतरित करने का अधिकार।

  • सबसे अच्छा तरीका है कि प्रतिलिपि जैसे प्लेटफार्मों पर अपनी धारावाहिक प्रकाशित करें! जहां हर महीने आप रॉयल्टी से कमाई कर सकते हैं, और जब तक आप रहते हैं तब तक कमाई करते हैं, साथ ही दुर्भाग्यवश किसी लेखक की मृत्यु जैसी दुर्घटना हो जाने पर, उनके बच्चे भारतीय कॉपीराइट कानून के अनुसार कमाई कर सकते हैं। 

  • साथ ही कई लेखक यह नहीं समझते कि भविष्य कैसा होगा। जिस तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बदल रहा है, बहुत जल्द आपकी कहानी प्रतिलिपि जैसे प्लेटफॉर्म पर 20 भाषाओं में ट्रांसलेट हो सकती है और हर भाषा से आपको कमाई होगी। आप ऑडियो, फिल्म, कॉमिक्स अधिकार दे सकते हैं और प्रत्येक स्ट्रीम से अलग से कमाई कर सकते हैं। जैसे छोटी-छोटी नदियों से मिलकर बड़ा महासागर बनता है।

 

कोई भी कॉन्ट्रैक्ट समझने के लिए में हमेशा प्रतिलिपि के एक्सपर्ट टीम की सहाय्यता लेती हूँ, भले ही वह कॉन्ट्रैक्ट दूसरे प्लेटफार्म का हो। यदि आप भी किसी कॉन्ट्रैक्ट को समझना चाहते हैं, तो आप [email protected] पर प्रतिलिपि टीम से संपर्क कर सकते हैं। प्रतिलिपि टीम आपको कॉन्ट्रैक्ट सरल भाषा में समझने में हेल्प करेगी। 

 

'लेखक की यह महत्वपूर्ण जानकारी जल्द ही वीडियो के रूप में भी उपलब्ध होगी।'