pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी
एक छोटी सी बातचीत हिन्दी साहित्यकार श्री आशुतोश कुमार के साथ / A short interview of Hindi writer Mr. Ashutosh Kumar
25 ஜனவரி 2015

 

 

नाम : श्री आशुतोश कुमार्

जन्मदिवस : 16.01.1970

मूलस्थान: ग्राम - यशवंतपुर जिला-नालंदा राज्य-बिहार

शैक्षिक उपाधि : स्नातक्

 

1. स्वभाव :

मिलंसार

 

2. साहित्य प्रेरणा :

कलम और तलवार कहानी से

 

3. पसंदीदा परिवेश :

सब परिवेश में ढल जाना

 

4. आपके लिये प्यार की परिभाषा :

प्रेम जीवन का सार है. प्रेम न सिर्फ दो इंसानो को जोड्ने की कडी है ब्लकि प्रभु से जुड्ने क एक माध्यम है.  

 

5. आपके बचपन का सबसे यादगार किस्सा क्या है ?

जब मैं एक वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

 

6.  वो कौन सी तीन चीज़ें हैं जिनके बिना आपका जीवन अधूरा है ?

प्रेम, शांति और अध्यात्म

 

7. जीवन का सबसे खुशी का पल :

पह्ली बार नौकरी मिली

 

8. मुझे अच्छा लगता है जब :

किसी को कोइ मदद करता हुं.

 

9. मेरे पुस्तकालय में इतनी पुस्तकें हैं :

एक हज़ार से उपर

 

10. प्रकाशित रचनायें :

कई है जिन में प्रमुख हैं:- चलों चलें सुरज की ओर, बुलंद, वक़्त आदि.

 

प्रतिलिपि के विषय में आपके विचार :

एक अध्भुत परायास निस्वार्थ साहित्य सेवा में

 

पाठकों के लिये संदेश :

सब कुछ स्विकार करें दुख भी और सुख भी, पल पल जीवन का आनंद लें, सब्के लिये दिल में प्रेम भाव रखें.  

 

भाई को एक मशवरा : 

देख भाई पल पल हालात बदलते रह्ते हैं

वक़्त के नित्य नये सौगात बदलते रह्ते हैं

होसके हम भी जिन्द्गी को बदलना सीख लें

दुनिया के साथ ख्यालात बदलते रह्ते हैं.

 

Published works on Pratilipi :

       

  गीतों का गुलदस्ता