pratilipi-logo प्रतिलिपि
हिन्दी

अंडमान निकोबार द्वीप यात्रा वृत्तांत

55

जीवन एक अथक यात्रा है और इस जीवन में भी कितनी ही यात्राओं होती है |उन यात्राओं के साथ भी बदलते जाते हैं |कभी यात्राओं में उस अपने सर्वाधिक  प्रिय साथी का साथ होता है जो जीवन के सफर में साथ चलने का ...

अभी पढ़ें
लेखक के बारे में
author
Abha Maheshwari

मेरा नाम डा.आभा माहेॆश्वरी है।मेरे पति विद्युत विभाग में महाप्रबंधक के पद से कार्य निवृत्त थे।उनका अभी 8 मई2021 को देहान्त हो गया। हम दोनो भ्रमण के बहुत प्रेमी थे।मेरे प्रियवर ने शायद पूरे भारत के प्रसिध्द स्थलों को ही दिखा दिया था। वे मेरे जीवन के अविस्मरणीय क्षण थे।मै मात्र एक गृहिणी हूँ।अपने आसपास,भ्रमण करते हुये,प्रकृति के अनुपम सौन्दर्य को ही अपने शब्दों में उकेरने का प्रयास करती हूँ।अध्यात्म भी मुझे लिखने की प्रेरणा देता है।मेरे प्रिय के बिछोह ने मेरी आत्मा को झिंझोड कर रख दिया है,वे मार्मिक क्षण भी मेरी कविताओं का अभिन्न अंग हैं। साभार डा.आभा माहेश्वरी अलीगढ़

समीक्षा
  • author
    आपकी रेटिंग

  • रचना पर कोई टिप्पणी नहीं है
  • author
    आपकी रेटिंग

  • रचना पर कोई टिप्पणी नहीं है