मेरा नाम डा.आभा माहेॆश्वरी है।मेरे पति विद्युत विभाग में महाप्रबंधक के पद से कार्य निवृत्त थे।उनका अभी 8 मई2021 को देहान्त हो गया। हम दोनो भ्रमण के बहुत प्रेमी थे।मेरे प्रियवर ने शायद पूरे भारत के प्रसिध्द स्थलों को ही दिखा दिया था।
वे मेरे जीवन के अविस्मरणीय क्षण थे।मै मात्र एक गृहिणी हूँ।अपने आसपास,भ्रमण करते हुये,प्रकृति
के अनुपम सौन्दर्य को ही अपने शब्दों में उकेरने का प्रयास करती हूँ।अध्यात्म भी मुझे लिखने की प्रेरणा
देता है।मेरे प्रिय के बिछोह ने मेरी आत्मा को झिंझोड
कर रख दिया है,वे मार्मिक क्षण भी मेरी कविताओं का अभिन्न अंग हैं।
साभार
डा.आभा माहेश्वरी
अलीगढ़