मैं किसी की स्टोरी को रिपोर्ट कैसे करूँ ?

यदि आप किसी की स्टोरी देखते हैं और सोचते हैं कि यह प्रतिलिपि के सामुदायिक दिशानिर्देशों के विरुद्ध है, तो आप इसकी रिपोर्ट कर सकते हैं:

 

१. स्टोरी खोलें 

२. ऊपर से प्रोफ़ाइल पर टैप करें

३. प्रोफाइल पेज से “पोस्ट करें” पर टैप करें

४. उस पोस्ट पर नेविगेट करें जिसको आप रिपोर्ट करना चाहते हैं और पोस्ट के आगे “!” बटन पर टैप करें और निर्देशों का पालन करें।

 

ध्यान रखें कि आपकी ये रिपोर्ट गुमनाम रहेगी। आपके द्वारा रिपोर्ट किए गए अकाउंट में यह नहीं दिखाया जाएगा कि उन्हें किसने रिपोर्ट किया है

 

क्या यह जानकारी उपयोगी थी ?