मैंने एक यूजर को डायरेक्ट मैसेज भेजा था पर अब वो पेंडिंग दिखा रहा है। ऐसा क्यों?

हर बार, जब आप पहली बार किसी यूजर को सीधा संदेश भेजते हैं, तो दूसरे छोर पर मौजूद व्यक्ति को आगे संदेश भेजने के आपके अनुरोध को स्वीकार करना होगा। 

 

यूजर आपके चैट अनुरोध को अनुमति या अवरुद्ध कर सकता है और यदि नहीं तो चैट अनुरोध लंबित रहता है। यदि यूजर आपके चैट अनुरोध की अनुमति देता है, तो आप संदेश भेजना जारी रख सकते हैं अन्यथा, आपको इस यूजर को संदेश भेजने से ब्लॉक कर दिया जाएगा।

 

क्या यह जानकारी उपयोगी थी ?